Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काला हिरण शिकार मामला: सलमान पर फैसला सुरक्षित

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Wed, 05 Nov 2014 12:58 PM (IST)

    काला हिरण शिकार मामले में राजस्‍थान हाई कोर्ट द्वारा सलमान खान की सजा पर रोक को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया ह‍ै। मामले पर फैसला 24 नवंबर को होगा।

    नई दिल्ली। काला हिरण शिकार मामले में राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा सलमान खान की सजा पर रोक को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। मामले पर फैसला 24 नवंबर को होगा।

    सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान अपनी टिप्पणी में कहा कि अगर किसी राजनीतिज्ञ को दो साल की सजा होती है तो उसकी संसद या विधानसभा की सदस्यता चली जाती हैं।

    अगर आपको (सलमान) राहत होगी तो वे लोग भी आपका उदाहरण देकर कोर्ट आ सकते हैं और कह सकते हैं कि कोर्ट के आदेश से उनको मुश्किल हो रही है, उनकी सजा भी निलंबित की जाए। कोर्ट ने कहा कि सलमान को मुश्किल कोर्ट के आदेश से नहीं, बल्कि यूके के नियमों से हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ने सजा के कारण यूके में शूटिंग को जाने के लिए वीसा ना मिलने पर राजस्थान हाईकोर्ट से सजा निलंबित करने की गुहार लगाई थी जिसे हाई कोर्ट ने मान लिया था।

    मालूम हो कि यह मामला जोधपुर कोर्ट और राजस्थान हाई कोर्ट होते हुए सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा है। राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर दाखिल की है जिसमें कहा गया है कि सलमान को मिली राहत उचित नहीं है। जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई है।

    गौरतलब है कि 27 सितंबर 1998 को जोधुपर में शूटिंग के दौरान सलमान पर अपने साथियों के साथ काले हिरण के शिकार के आरोप लगे। इस मामले में अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री तब्बू, नीलम व सोनाली बेंद्रे भी आरोपी हैं।

    पढ़ें : फिर बढ़ी सलमान खान की मुश्किल, हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका

    पढ़ें : काले हिरण का शिकार मामला: गवाह ने की सोनाली बेंद्रे, नीलम और तब्बू की पहचान