Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ने रिबन काटने के मांगे साढ़े तीन करोड़?

    जी हां, खबर है कि सलमान खान ने लंदन में एक बैंक्वेट हॉल के उद्घाटन के लिए साढ़े तीन करोड़ रुपए की मोटी रकम की

    By Edited By: Updated: Tue, 26 Aug 2014 09:42 AM (IST)

    मुंबई। जी हां, खबर है कि सलमान खान ने लंदन में एक बैंक्वेट हॉल के उद्घाटन के लिए साढ़े तीन करोड़ रुपए की मोटी रकम की डिमांड की है।

    सूत्रों के मुताबिक एक भारतीय बिजनेस फैमिली ने लंदन में अपने बैंक्वेट हॉल की ओपनिंग के लिए सलमान से संपर्क किया था। एक खबरी के मुताबिक, 'यूके में सलमान के फैंस की तादाद बहुत ज्यादा है इसलिए आयोजकों की पहली पसंद सलमान हैं। जिस भारतीय परिवार का वह बैंक्वेट है, वो चाहता है कि सलमान लंदन आकर उनके मेहमानों से मिलें और उनके साथ वक्त भी बिताएं। यह दो दिन का कार्यक्रम है और अगले महीने तक इस कार्यक्रम को फाइनल कर लिया जाएगा।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के मुताबिक, सलमान ने इसके लिए तीन करोड़ रुपए मांगे और आयोजक इसके लिए राजी भी हो गए। लेकिन आयोजकों ने शर्त रखी कि सलमान वीकेंड पर उद्घाटन करें, जबकि वीकेंड पर सलमान का शेड्यूल बहुत टाइट है। सलमान ने अपने स्टाफ के आने-जाने और वहां ठहरने के लिए 50 लाख रुपए भी अलग से डिमांड की है। अब यह तय नहीं है कि वीकेंड के चलते यह डील हो पाती है या नहीं।

    उधर, सलमान के प्रवक्ता ने इस खबर से इंकार किया है।

    पढ़ें: 232 करोड़ कमाने के बावजूद रितिक रोशन से पीछे रह गए सलमान

    पढ़ें: बहन को शादी पर ये बेशकीमती तोहफा देंगे सलमान