Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'किक' ने कमाए 232 करोड़, लेकिन नहीं तोड़ पाई ये रिकॉर्ड

    By Edited By:
    Updated: Mon, 25 Aug 2014 02:14 PM (IST)

    सलमान खान की फिल्म किक ने शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस को तो पीछे छोड़ दिया था, लेकिन सलमान रितिक रोशन की फिल्म कृष-3 को

    नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्म किक ने शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस को तो पीछे छोड़ दिया था, लेकिन सलमान रितिक रोशन की फिल्म कृष-3 को नहीं पछाड़ पाए।

    किक अब तक 232 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। लेकिन अब इस फिल्म के कारोबार की रफ्तार इतनी कम हो चुकी है कि इसके लिए कृष-3 को पीछे छोडऩा संभव नहीं है। रितिक रोशन स्टारर कृष-3 ने 240.50 करोड़ का कलेक्शन किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किक फिलहाल बॉलीवुड की तीसरी सबसे कामयाब फिल्म बन चुकी है। किक से आगे कृष-3 और आमिर खान की धूम-3 है। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि इन तीनों को कौन सी फिल्म पछाड़ती है।

    पढ़ें: रिश्‍वत देकर सेंसर बोर्ड से पास कराई गई थी किक और ये फिल्‍में

    पढ़ें: बहन को शादी का ये बेशकीमती तोहफा देंगे सलमान खान