Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे रहे सलमान, दीपिका, रणबीर के फनी मोमेंट्स

    By rohit guptaEdited By:
    Updated: Mon, 02 Feb 2015 11:52 AM (IST)

    फिल्‍मफेयर अवॉर्ड 2015 पूरी तरह से एंटरटेनमेंट से भरपूर रहा और बॉलीवुड सेलेब्‍स की मस्‍ती देखने लायक थी। इस समारोह में कई सुपर फनी मोमेंट रहे। कुछ ऐसे ही मोमेंट इस तरह रहे।

    मुंबई। फिल्मफेयर अवॉर्ड 2015 पूरी तरह से एंटरटेनमेंट से भरपूर रहा और बॉलीवुड सेलेब्स की मस्ती देखने लायक थी। इस समारोह में कई सुपर फनी मोमेंट रहे। कुछ ऐसे ही मोमेंट इस तरह रहे।

    शाहिद व कंगना को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, अभिनेत्री का अवॉर्ड

    जुम्मे की रात...दीपिका के साथ

    कपिल शर्मा, करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और सलमान खान ने फिल्म 'किक' के आइकॉनिक स्टेप को फिर जिंदा कर दिया। इस फन स्टेप के साथ दीपिका पादुकोण को चारों ने लुभाने की कोशिश की।

    जल्द जोड़ी बनाओ सलमान और दीपिका

    एक मोमेंट ऐसा था जब सलमान ने स्टेज पर दीपिका के साथ पोज दिया और वे साथ में वाकई काफी अच्छे लग रहे थे। इस कपल को जल्द ही कोई फिल्म साथ करनी चाहिए।

    फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में लगा सितारों का मेला, देखें तस्वीरें

    करण-सलमान की नई केमिस्ट्री

    ये दोनों जल्द ही 'शुद्धि' में साथ काम करने जा रहे हैं। दोनों के बीच ब्रोमांस जारी है। सलमान ने करण जौहर को अपने सिग्नेचर स्टेप्स भी सिखाएं।

    कैट नहीं, रेखा है रणबीर का प्यार

    रणबीर कपूर ने समारोह में एक रोमांटिक एक्ट किया लेकिन कट्रीना कैफ के लिए नहीं बल्िक एवरग्रीन ब्यूटी रेखा के लिए। उन्होंने रेखा का नाम अपने चेस्ट पर कैरी किया। इससे रेखा काफी प्रभावित हो गईं और ठहाकों की गूंज चारों तरफ थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चन परिवार में सात पद्म पुरस्कार