Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्‍चन परिवार में सात पद्म पुरस्‍कार

    अमिताभ बच्चन का परिवार संभवत: देश का अकेला ऐसा उदाहरण है, जिसके सदस्यों के हिस्से सात बार पद्म पुरस्कार आ चुका है।

    By rohit guptaEdited By: Updated: Tue, 27 Jan 2015 11:56 AM (IST)

    मुंबई। अमिताभ बच्चन का परिवार संभवत: देश का अकेला ऐसा उदाहरण है, जिसके सदस्यों के हिस्से सात बार पद्म पुरस्कार आ चुका है।

    पढ़ें: अमिताभ बच्चन के पास ओबामा के लिए भी फुर्सत नहीं

    अमिताभ के पिता और हिंदी साहित्य के महान कवि डॉ. हरिवंश राय बच्चन को पद्म श्री व पद्म भूषण, जया बच्चन को पद्म श्री, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन को पद्म श्री और खुद अमिताभ को पद्म श्री व पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है। इस बार बिग बी को पद्म विभूषण दिए जाने की घोषणा की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगे ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन

    मेगास्टार ने अपने ब्लॉग के जरिए पद्म विभूषण पर खुशी जताते हुए लिखा, 'देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण के लिए चुने जाने पर मैं अभिभूत हूं। जिन लोगों ने इसके लिए मुझे चुना है, उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।' इसके साथ ही बच्चन ने अपने प्रशंसकों को भी धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि लोगों का प्यार पाकर मैं खुद को भाग्यशाली और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि अमिताभ जैसे ऊंचे कद के अभिनेता के लिए पद्म भूषण काफी नहीं है और उन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए।

    पढ़ें: बिग बी ने अक्षरा हासन को वार्डरोब मालफंक्शन से बचाया