कौन है वो जिसके इशारों पर नाच रहे हैं सल्लू मियां
बॉलीवुड के दबंग के बेहतरीन डांस स्टैप दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं। पर सल्लू मियां किसी भी गाने पर रिहर्सल न करने के लिए जाने जाते हैं। अमूमन होता यूं है कि सलमान अपने बैकअप डांसर्स के साथ कुछ स्टैप मैच कर लेते हैं, और अपने स्टैप करके दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। पर इस बार सलमान कुछ अलग

कुणाल एम शाह, मुंबई। बॉलीवुड के दबंग के बेहतरीन डांस स्टैंप दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं। पर सल्लू मियां किसी भी गाने पर रिहर्सल न करने के लिए जाने जाते हैं। अमूमन होता यूं है कि सलमान अपने बैकअप डांसर्स के साथ कुछ स्टैप मैच कर लेते हैं, और अपने स्टैप करके दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। पर इस बार सलमान कुछ अलग करते दिख रहे हैं।
सलमान अपने भाई की फिल्म मेंटल के गाने के लिए जी जान से रिहर्सल कर रहे हैं। इस गाने को कोरियोग्राफ कर रहे हैं रेमो डिसूजा। सूत्रों ने बताया कि सलमान खान कभी अपने गाने के लिए रिहर्सल नहीं करते हैं। रेमो भी इस बात से हैरान दिखे कि सलमान जो कभी किसी गाने के लिए रिहर्सल नहीं करते हैं, तो इस बार क्यों गाने के रिहसर्ल कर रहे हैं।
रेमो ने बताया कि सलमान ने खुद कहा कि मैं रिहर्सल करना चाहता हूं। रेमो ने बताया कि सलमान, फिल्म मैंने प्यार किया के बाद पहली बार किसी गाने के लिए रिहर्सल करेंगे।
मिड डे
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।