सलमान को जब पता चला कटरीना कर रही हैं ठगी, तो कुछ ऐसा था उनका रिएक्शन
कटरीना ने बॉलीवुड में बूम के साथ डेब्यू किया था, जिसमें अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। कटरीना के करियर की दूसरी हिंदी फ़िल्म सरकार में भी अमिताभ लीड रोल में थे।
मुंबई। 'धूम 3' के बाद कटरीना कैफ़ एक बार फिर आमिर ख़ान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर रही हैं। 'ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान' में कटरीना आमिर के साथ मिलकर ठगी के ज़ौहर दिखाएंगी। इस ख़बर पर सलमान ख़ान ने बड़े दिलचस्प अंदाज़ में प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। ऐसा लगता है जैसे वो भी इस डेवलपमेंट से चौंक गए हों।
ट्वीटर पर सलमान ने कटरीना की फोटो शेयर की है और इसके साथ लिखा है, ''मैं इतना बड़ा ट्यूबलाइट हूं, कि मुझे अभी पता चला कि टाइगर की टिग्रेस ठग है।'' सलमान ने शब्दों की ऐसी बाज़ीगरी की है कि एक लाइन में आमिर ख़ान की फ़िल्म 'ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान' के साथ अपनी दोनों फ़िल्मों 'ट्यूबलाइट' और 'टाइगर ज़िंदा है' का भी ज़िक्र कर दिया। इस वक़्त सलमान कटरीना के साथ 'टाइगर ज़िदा है' की शूटिंग ही कर रहे हैं, जो इसी साल दिसंबर में रिलीज़ होने वाली है। वहीं 'ट्यूबलाइट' ईद पर रिलीज़ का इंतज़ार कर रही है।
यह भी पढ़ें: अपने रीयूनियन को ख़ूब एंजॉय कर रहे हैं सलमान और कटरीना, सबूत ये तस्वीर है
I'm such a big Tubelight that I just got to know that Tiger's tigress is a Thug pic.twitter.com/MU1V5868eT
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 12, 2017
'ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान' में कटरीना आमिर ख़ान, अमिताभ बच्चन और फ़ातिमा सना शेख के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर रही हैं। आमिर के साथ इससे पहले वो 'धूम 3' कर चुकी हैं, मगर अमिताभ के साथ उनका काफी पुराना कनेक्शन है। कटरीना ने बॉलीवुड में 'बूम' के साथ डेब्यू किया था, जिसमें अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। कटरीना के करियर की दूसरी हिंदी फ़िल्म 'सरकार' में भी अमिताभ लीड रोल में थे। कटरीना फ़िल्म में अभिषेक बच्चन की गर्लफ्रेंड के किरदार में थीं। इसके बाद कटरीना को बिग के साथ आने का मौक़ा नहीं मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।