Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Latest Pic: अपने रीयूनियन को बड़ा एन्जॉय कर रहे हैं सलमान और कटरीना

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Fri, 12 May 2017 06:33 PM (IST)

    सलमान और कटरीना अपने इस रीयूनियन को कितना एन्जॉय कर रहे है, यह इस तस्वीर में साफ़ पता चल रहा है।

    Latest Pic: अपने रीयूनियन को बड़ा एन्जॉय कर रहे हैं सलमान और कटरीना

    मुंबई। सलमान ख़ान और कटरीना कैफ़ इन दिनों अली अब्बास ज़फर के साथ अपनी आने वाली फ़िल्म टाइगर जिंदा है की शूटिंग कर रहे हैं। टाइगर जिंदा है सलमान-कटरीना का मानों रीयूनियन है। एक बार फिर यह जोड़ी साथ दिखाई दे रही है जिसके लिए हर बॉलीवुड प्रेमी एक्साइटेड हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइगर जिंदा है के सेट्स से डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर कई तस्वीरें अपनी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और हाल ही में जो तस्वीर उन्होंने शेयर की है उसे देखकर साफ़ पता चल रहा है कि सलमान और कटरीना अपने इस रीयूनियन को कितना एन्जॉय कर रहे हैं। इस तस्वीर में कैमरे का पूरा फोकस सलमान पर है जो काफ़ी सीरियस दिखाई दे रहे हैं, वहीं पीछे फोटो बॉम्बर बनी कटरीना मज़ाक के मूड में दिखाई दे रही है। 

    यह भी पढ़ें: Tubelight जला कर Radio बजाएंगे सलमान खान

     

    Very#serious @katrinakaif & super focused @beingsalmankhan #behind the sc @tigerzindahai #friday feelings

    A post shared by ali (@aliabbaszafar) on

    है ना कमाल की तस्वीर! वैसे, कटरीना ने जब से इन्स्टाग्राम पर क़दम रखा है, उनके बेहवियर के कई रूप सामने आ रहे हैं। और अब ऐसे में सामने आई है यह तस्वीर! टाइगर जिंदा है की बात की जाए तो यह 2012 की फ़िल्म एक था टाइगर की सिक्वल है जिसे कबीर ख़ान ने डायरेक्ट किया था। वैसे, सलमान और कटरीना की इस तस्वीर