Tubelight जला कर Radio बजाएंगे सलमान खान
सलमान खान इन दिनों आबू धाबी में फिल्म टाइगर जिन्दा है की शूटिंग कर रहे हैं और वहीं से रेडियो के लॉन्च में जाएंगे। इंडिया में सलमान जल्द ही प्रमोशन शुरू करने वाले हैं।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई । सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' को लेकर दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और उधर सलमान खान फिल्म का पहला गाना 'सजन रेडियो' दुबई में लॉन्च करने जा रहे हैं।
मुंबई में कबीर खान ने मीडिया के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। इस गाने में सलमान खान रेडियो बजा रहे हैं लेकिन दिलचस्प बात यह है कि सलमान गाने में जो रेडियो बजाते नज़र आने वाले हैं, वह दिखाई नहीं देगा। दरअसल, यह गाने के बोल हैं। गाना अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है और प्रीतम ने संगीत दिया है। कोरियोग्राफ रेमो ने किया है। कबीर खान ने बताया है कि 1960 के वार के दौर की ये कहानी है और उस समय रेडियो की अहम् भूमिका होती थी, जिससे पूरी दुनिया की खबरें लोगों तक पहुंचती थीं। इसलिए इस गाने को उन सारी बातों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। पूरी कहानी में रेडियो एक किरदार की तरह होगा। इस गाने की एक ख़ास बात यह है कि गाने में ओम पुरी की एक झलक भी होगी जो अब हमारे बीच नहीं हैं। सलमान खान फिल्म्स के अमर बुटाला ने बताया है कि गाने को दुबई में लॉन्च करने की खास वजह यह है कि सलमान की वहां काफी फैन फॉलोइंग बहुत ज़्यादा है और उनकी फिल्मों की 70 से 80 प्रतिशत ओवरसीज कमाई वहीं से होती है।
यह भी पढ़ें:आर्यन का बेटा है अबराम, सुनकर बेकाबू हो गए थे पापा शाहरुख़ खान
सलमान खान इन दिनों आबू धाबी में फिल्म टाइगर जिन्दा है की शूटिंग कर रहे हैं और वहीं से रेडियो के लॉन्च में जाएंगे। इंडिया में सलमान जल्द ही प्रमोशन शुरू करने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।