Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणेश चतुर्थी के लिए 'टाइगर ज़िंदा है' की शूटिंग छोड़ मुंबई लौटे सलमान ख़ान, देखें तस्वीरें

    गणेश चतुर्थी के बाद सलमान वापस अबु धाबी शूटिंग पर लौट जाएंगे..

    By Hirendra JEdited By: Updated: Fri, 25 Aug 2017 08:01 AM (IST)
    गणेश चतुर्थी के लिए 'टाइगर ज़िंदा है' की शूटिंग छोड़ मुंबई लौटे सलमान ख़ान, देखें तस्वीरें

    मुंबई। सलमान ख़ान इनदिनों अपनी फ़िल्म 'टाइगर ज़िंदा है' की शूटिंग में बिजी हैं। फ़िल्म की शूटिंग अबु धाबी में चल रही है। इस बीच गुरुवार को सलमान शूटिंग से ब्रेक लेकर मुंबई लौट आये हैं। 

    गुरुवार को सलमान मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किये गए। उनके साथ उनकी दोनों बहनें अलविरा और अर्पिता भी थीं। गौरतलब है कि शुक्रवार को गणेश चतुर्थी की धूम मचने वाली है। इसी महोत्सव का हिस्सा बनने सलमान मुंबई लौटे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: केदारनाथ की पूरी टीम ने एक साथ किया डिनर, सुशांत संग सारा का दिखा कॉन्फिडेंट अंदाज़

     

    सलमान पिछले कई साल से बांद्रा स्थित अपने घर 'गैलेक्सी अपार्टमेंट' में गणपति की स्थापना करते आ रहे हैं। लेकिन, इस बार ख़बर है कि सलमान के घर में गणपति की स्थापना नहीं होकर उनकी बहन अर्पिता के यहां होगी।

    बता दें कि सलमान ख़ान की भगवान गणेश में अपार आस्था है। बहरहाल, एयरपोर्ट पर सलमान, अलविरा और अर्पिता के अलावा उनके भांजे आहिल भी नज़र आये।

    यह भी पढ़ें: जुड़वां2 में बिज़ी वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा के लिए वक़्त निकाल ही लेते हैं, देखें तस्वीरें

    गणेश चतुर्थी के बाद सलमान वापस अबु धाबी शूटिंग पर लौट जाएंगे। जहां तक बात फ़िल्म 'टाइगर ज़िंदा है' की है इस फ़िल्म में उनके साथ कटरीना कैफ़ भी हैं। अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बन रही यह फ़िल्म इस साल दिसंबर में रिलीज़ होगी।