Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुड़वां2 में बिज़ी वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा के लिए वक़्त निकाल ही लेते हैं, देखें तस्वीरें

    नताशा जब भी वो वरुण धवन के साथ होती हैं, मीडिया के साथ किसी भी तरह का इंटरेक्शन करना नहीं चाहतीं।

    By Hirendra JEdited By: Updated: Fri, 25 Aug 2017 07:55 AM (IST)
    जुड़वां2 में बिज़ी वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा के लिए वक़्त निकाल ही लेते हैं, देखें तस्वीरें

    मुंबई। अभिनेता वरुण धवन इनदिनों अपनी फ़िल्म 'जुड़वां2' के लिए सुर्ख़ियों में हैं। हाल ही में इस फ़िल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है, जिसे काफ़ी पसंद भी किया जा रहा है। यह फ़िल्म 29 सितम्बर को रिलीज़ होगी। ज़ाहिर है वरुण धवन अपनी इस फ़िल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। लेकिन, स्पेशल बात यह भी है कि अपने बिज़ी रूटीन से भी वरुण अपनी गर्लफ्रेंड नताशा के लिए वक़्त निकाल ही लेते हैं!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तो यह जगज़ाहिर है कि वरुण धवन और नताशा दलाल काफी करीब हैं। यह जोड़ी अब अक्सर साथ नज़र आने लगी है। हाल ही में नेहा धूपिया के शो '#नोफिल्टरनेहा' पर वरुण ने कहा भी था कि उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर किसी से कुछ नहीं छुपाया है। ताज़ा तस्वीरें मुंबई के बांद्रा इलाके से आई हैं।

    यह भी पढ़ें: केदारनाथ की पूरी टीम ने एक साथ किया डिनर, सुशांत संग सारा का दिखा कॉन्फिडेंट अंदाज़

    वरुण धवन ने अपनी शादी के बारे में '#नोफिल्टरनेहा' शो पर यह भी कहा था कि अभी वो इस बारे में नहीं सोच रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह बात ज़रूर कबूली कि नताशा को लेकर वो थोड़े प्रोटेक्टिव हैं! बताया जाता है कि नताशा वरुण के बचपन का प्यार हैं और धवन परिवार के साथ उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया में पहले भी आ चुकी हैं।

    कई फ़िल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग के अलावा वेलेंटाइन डे से लेकर साथ होली मनाने आदि मौकों पर भी नताशा कई बार वरुण के साथ नज़र आ चुकी हैं! बता दें कि, नताशा जब भी वरुण धवन के साथ होती हैं, वो मीडिया के साथ किसी भी तरह का इंटरेक्शन करना नहीं चाहतीं।

    यह भी पढ़ें: एक मिसाल है इनकी ज़िन्दगी, जानें 'साहब' की दीवानी सायरा बानो का दिलचस्प सफ़र

    बहरहाल, वरुण धवन की फ़िल्म 'जुड़वां2' की बात करें तो यह फ़िल्म 1997 में आई फ़िल्म 'जुड़वां' का सिक्वल है। डेविड धवन ने ही दोनों फ़िल्मों का निर्देशन भी किया है। इस फ़िल्म में वरुण के साथ जैकलिन फर्नांडिस और तापसी पन्नू लीड रोल में हैं। फ़िल्म में 'जुड़वां' (1997) के हीरो सलमान ख़ान केमियो रोल में दिखेंगे।