Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इस हिट फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट में आए सलमान, तो कट जाएगा इस खान का पत्ता!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 01 Aug 2016 06:59 PM (IST)

    सलमान खान इस वक्त कबीर खान की फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म से फुर्सत पाने के बाद सलमान अगली फिल्म के बारे में फैसला लेंगे। ...और पढ़ें

    मुंबई। सलमान खान बॉलीवुड के ऐसे सुपर स्टार बन चुके हैं, जिनका नाम बॉक्स ऑफिस सक्सेस की गारंटी बन चुका है, और अब अब्बास-मस्तान इस गारंटी में अपनी हिस्सेदारी पाने की कोशिश कर रहे हैं।

    सूत्रों के मुताबिक, अपनी सुपर हिट फ्रेंचाईजी 'रेस' के तीसरे पार्ट के लिए अब्बास-मस्तान सलमान खान को लीड रोल में लेना चाहते हैं। इसके लिए थ्रिलर मास्टर्स सलमान के संपर्क में हैं, और उनसे बातचीत चल रही है। सलमान ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं जाहिर की है, लेकिन 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग से फुर्सत पाने के बाद वो इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने वाले हैं, और अगर सलमान को स्क्रिप्ट पसंद आ जाती है, तो 'रेस 3' की स्टार कास्ट धमाकेदार होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढे़ं: बेटी-बेटे के बाद अब पापा अनिल कपूर को मिली राकेश ओमप्रकाश मेहरा की ये फिल्म

    अभी ये साफ नहीं हुआ है, कि सैफ अली खान का क्या होगा। क्योंकि पहली दो फ्रेंचाइजी में वो ही लीड रोल निभाते रहे हैं, और 'रेस' फ्रेंजाइजी उन्हीं के नाम से जानी जाती है।