पता है 'हीरो' में क्यों नहीं है एक भी किसिंग सीन?
सलमान खान इन दिनों अपनी प्रोडक्शन फिल्म 'हीरो' के प्रमोशन में जोर-शोर से व्यस्त हैं। आपको जानकर थोड़ी हैरानी जरूर होगी कि लव स्टोरी पर बेस्ड होने के बावजूद इस फिल्म में कोई किसिंग सीन नहीं है। यह बात खुद सलमान ने बताई है, क्योंकि उन्हें लगता है कि किसी
नई दिल्ली। सलमान खान इन दिनों अपनी प्रोडक्शन फिल्म 'हीरो' के प्रमोशन में जोर-शोर से व्यस्त हैं। आपको जानकर थोड़ी हैरानी जरूर होगी कि लव स्टोरी पर बेस्ड होने के बावजूद इस फिल्म में कोई किसिंग सीन नहीं है। यह बात खुद सलमान ने बताई है, क्योंकि उन्हें लगता है कि किसी भी फिल्म में किसिंग सीन जरूरी नहीं होते।
चल गया पता, श्रुति हासन के साथ कब आने वाला है 'रॉकी हैंडसम'
जी हां, आपको याद होगा हाल ही में खबर आई थी कि सलमान ने फिल्म 'हीरो' में एडिटिंग की है, जिसकी वजह से इस फिल्म की कुल अवधि 30 मिनट कम हो गई है। इसमें उन्होंने किसिंग सीन पर भी कैंची चलाई है। फिल्म 'हीरो' से आदित्य पंचोली के बेटे सूरज और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया बॉलीवुड में कदम रखने वाली है।
सलमान ने कहा, 'फिल्म में कोई भी किसिंग सीन नहीं है। हम एक रखना चाहते थे, लेकिन उन्होंने (निर्माताओं ने) इंकार कर दिया। मैंने ऐसा सीन नहीं किया है। मैं कैसे उनसे (सूरज और अथिया से) ऐसा करने के लिए कह सकता हूं। मैं नहीं सोचता कि वो भी किसिंग सीन करना चाहते थे।'
जैकी श्रॉफ की बेटी का टॉपलेस फोटोशूट देख रह जाएंगे दंग
फिल्म 'हीरो' की टैग लाइन 'रेबेल, लव एंड फ्रीडम' है। इस बारे में पूछने पर सलमान ने कहा, 'हीरो में मेरा योगदान है। प्यार, आजादी और विद्रोह के लिए भी मेरा योगदान है।' आपको बता दें कि सलमान इन दिनों अपनी नई फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। इसमें सोनम कपूर उनके अपोजिट नजर आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।