चल गया पता, श्रुति हासन के साथ कब आने वाला है 'रॉकी हैंडसम'
इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कॉमेडी फिल्म 'वेलकम बैक' छाई हुई है। इस बार लीड हीरो-हीरोइन के रोल में अक्षय कुमार और कट्रीना कैफ की जगह जॉन अब्राहम और श्रुति हासन ने ली है। दोनो को पहली बार किसी फिल्म में साथ देखा गया है, मगर जल्द ही उनकी एक
मुंबई। इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कॉमेडी फिल्म 'वेलकम बैक' छाई हुई है। इस बार लीड हीरो-हीरोइन के रोल में अक्षय कुमार और कट्रीना कैफ की जगह जॉन अब्राहम और श्रुति हासन ने ली है। दोनो को पहली बार किसी फिल्म में साथ देखा गया है, मगर जल्द ही उनकी एक और फिल्म रिलीज होने वाली है।
जैकी श्रॉफ की बेटी का टॉपलेस फोटोशूट देख रह जाएंगे दंग
जी हां, जॉन औार श्रुति एक और फिल्म में रोमांस करते नजर आएंगे और वो फिल्म है 'रॉकी हैंडसम'। इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है। दोनों की यह दूसरी फिल्म अगले साल पांच फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। एक दिलचस्प बात ये भी है कि इसे निशिकांत कामत ने निर्देशित किया है, जिनकी हाल ही में रिलीज हुई सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम' दर्शकों को काफी पसंद आई। वहीं, जॉन अब्राहम इसके प्रोड्यूसर हैं।
देखें, पत्नी के बर्थडे पर शाहिद ने पोस्ट की इतनी प्यारी तस्वीर
उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले यह फिल्म बनी है। फिलहाल जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेलकम बैक' दर्शकों को पसंद आ रही है। वो चाहते थे कि उनकी इन दोनों फिल्मों की रिलीज में अंतर हो। फिल्म 'राॅकी हैंडसम' की कहानी भी दिलचस्प है। इसमें एक ऐसा पिता होता है, जिसकी बेटी नहीं होती और एक ऐसी बेटी होती है, जिसका पिता नहीं होता। जॉन अब्राहम ने इसके लिए अपनी बॉडी पर भी कड़ी मेहनत की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।