Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बजरंगी भाईजान ने याकूब पर किए ट्वीट वापस लिए, मांगी माफी

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Sun, 26 Jul 2015 07:17 PM (IST)

    अभिनेता सलमान खान ने 1993 मुंबई धमाकों के मास्टरमाइंड याकूब मेमन को लेकर किए गए ट्वीटों का वापस ले लिया। उन्होंने साथ ही इस पर हुई गलतफहमी के लिए माफी भी मांगी। इस बीच, मुंबई में सलमान खान के घर के बाहर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। पुलिस

    नई दिल्ली। अभिनेता सलमान खान ने 1993 मुंबई धमाकों के मास्टरमाइंड याकूब मेमन को लेकर किए गए ट्वीटों का वापस ले लिया। उन्होंने साथ ही इस पर हुई गलतफहमी के लिए माफी भी मांगी। इस बीच, मुंबई में सलमान खान के घर के बाहर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। पुलिस ने इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान ने आज पुराने ट्वीट वापस लेते हुए नए ट्वीट किए। जिसमें उन्होंने लिखा कि पिता के कहने पर ट्वीट वापस ले रहा हूं। अपने ट्वीट में सलमान ने गलतफहमी के लिए बिना शर्त मांगी माफी और कहा कि यह बातें उन्होंने गैरइरादतन ही कहीं थी।

    आतंकी याकूब मेमन के बचाव में सलमान खान, भड़के निकम

    उन्होंने कहा, 'मेरे ट्वीट को धर्म से जोडऩा गलत, मैंने किसी धर्म को लेकर ट्वीट नहीं किए थे। मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं।'

    मुंबई धमाकों में बहुत सी जानें गई थीं। मैं बार-बार कहता रहा हूं कि एक भी निर्दोष व्यक्ति की जान का नुकसान पूरी मानवता को चोट पहुंचने जैसा है। मैंने ट्वीट किया था कि टाइगर मेमन को उसके अपराधों के लिए फांसी दी जानी चाहिए। मैंने कहा था कि उसके अपराध के लिए याकूब मेमन को फांसी नहीं दी जानी चाहिए।

    कबीर खान की 'फैंटम' में दिखेगा आतंकी हाफिज सईद