Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबीर खान की 'फैंटम' में दिखेगा आतंकी हाफिज सईद

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Sun, 26 Jul 2015 06:16 AM (IST)

    कबीर खान निर्देशित 'फैंटम' में आतंकी हाफिज सईद भारत के खिलाफ आग उगलता हुआ दिखाई देगा। फिल्म में हाफिज के भाषण की वास्तविक क्लिप को रखा गया है। 'फैंटम' के ट्रेलर में इसकी झलक मिली है। हालांकि पत्रकारों द्वारा फिल्म में हाफिज सईद के होने के सवाल पर कबीर की

    मुंबई। कबीर खान निर्देशित 'फैंटम' में आतंकी हाफिज सईद भारत के खिलाफ आग उगलता हुआ दिखाई देगा। फिल्म में हाफिज के भाषण की वास्तविक क्लिप को रखा गया है। 'फैंटम' के ट्रेलर में इसकी झलक मिली है। हालांकि पत्रकारों द्वारा फिल्म में हाफिज सईद के होने के सवाल पर कबीर की एक पत्रकार से तीखी बहस भी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैफ अली खान व कट्रीना कैफ अभिनीत इस फिल्म का ट्रेलर शनिवार को जारी हुआ। इस अवसर पर कबीर इस धारणा से खासे नाराज दिखे कि आतंकी सिर्फ पाकिस्तान से आते हैं। उन्होंने कहा कि यह सच नहीं है। वे पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।

    उन्होंने कहा कि किसी भी देश में यदि ऐसे चरमपंथी तत्व हैं तो दोनों देशों के लोगों के बीच मित्रता संभव नहीं हो सकती है। जनता को शांतिपूर्ण ढंग से जीने के लिए दोनों देशों से ऐसे चरमपंथी तत्वों का खात्मा जरूरी है।
    इस दौरान एक पत्रकार ने उन्हें बीच में ही रोका। यह पत्रकार एक दूसरे पत्रकार के पीछे बैठे थे और कबीर को उनका चेहरा नहीं दिख रहा था।

    इस पर कबीर झल्लाते हुए बोले कि पहली बात यह है कि मुझसे इस तरह से बात न करें। मैं इसे पसंद नहीं करता। यहां आइए, मैं आपका चेहरा देखूं और सामान्य बातचीत हो। हालांकि थोड़ी ही देर में निर्देशक ने शांत होते हुए कहा कि यदि आप अच्छी तरीके से बातचीत करेंगे तो मैं तैयार हूं। आप इस तरह चिल्ला क्यों रहे हैं। शांत हो जाइए, थोड़ा पानी पीजिये।
    संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें