'फुगली' में साथ दिखेंगे सलमान-अक्षय
फिल्म 'तीस मार खां' के आइटम सांग के बाद अभिनेता अक्षय कुमार और दबंग खान फिर से एक साथ नजर आएंगे। फिल्म 'फुगली' के एक गीत में दोनों साथ ठुमके लगाएंगे। फिल्म का निर्माण अक्षय के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले हो रहा है,जिसमें सलमान अतिथि भूमिका में दिखाई देंगे।
मुंबई। फिल्म 'तीस मार खां' के आइटम सांग के बाद अभिनेता अक्षय कुमार और दबंग खान फिर से एक साथ नजर आएंगे। फिल्म 'फुगली' के एक गीत में दोनों साथ ठुमके लगाएंगे। फिल्म का निर्माण अक्षय के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले हो रहा है,जिसमें सलमान अतिथि भूमिका में दिखाई देंगे।
पढ़ें : सलमान की डील की वजह से झुके सूरज बड़जात्या
गीत हनी सिंह ने गाया है तो जाहिर तौर पर गीत के बोल सुनने वालों को थोड़ा असहज कर सकते हैं। गाने में अक्षय दाढ़ी बढ़ाकर गब्बर स्टाइल में नजर आएंगे। प्रोडक्शन हाउस में अक्षय की पार्टनर अश्विनी यार्डी सलमान की काफी अच्छी दोस्त है। उन्होंने ही दबंग अभिनेता फिल्म में अतिथि भूमिका करने के लिए मनाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।