Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान की 500 करोड़ की डील के लिए बड़जात्या को पड़ा झुकना

    By Edited By:
    Updated: Tue, 04 Mar 2014 01:07 PM (IST)

    निर्माता सूरज बड़जात्या को अपनी आगामी फिल्म 'बड़े भैया' में सलमान को लेने के लिए वो काम करना पड़ेगा, जो उन्होंने आज तक नहीं किया। खबर है कि राजश्री प्रोडक्शन को सलमान खान को बड़े भैया के सैटेलाइट राइट्स देने पड़ेंगे।

    मुंबई। निर्माता सूरज बड़जात्या को अपनी आगामी फिल्म 'बड़े भैया' में सलमान को लेने के लिए वो काम करना पड़ेगा, जो उन्होंने आज तक नहीं किया। खबर है कि राजश्री प्रोडक्शन को सलमान खान को बड़े भैया के सैटेलाइट राइट्स देने पड़ेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : वादा भूल गए सलमान खान

    बताया जा रहा है कि सलमान ने अपनी 500 करोड़ की डील की खातिर यह शर्त सूरज बड़जात्या के सामने पहले ही रख दी थी कि वे फिल्म के सैटेलाइट राइट्स लिए बिना काम नहीं करेंगे। सूत्रों ने बताया कि सलमान खान के बिजनेस मॉडल में फिट बैठने के लिए सूरज बड़जात्या को अपनी फिल्म के सैटेलाइट्स राइटस सलमान को देने पड़ेंगे और सलमान वो राइट्स स्टार गोल्ड चैनल के साथ पिछले साल हुई अपनी 500 करोड़ की डील के मुताबिक चैनल को देंगे।

    पढ़ें : 17 साल बाद ऐसा रोल करेंगे सलमान भाई

    एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, स्टार गोल्ड ने सलमान खान के साथ कुछ समय पहले 500 करोड़ की एक डील की थी, इस डील के मुताबिक साल 2013 से साल 2017 तक सलमान की सभी फिल्मों के सैटेलाइट राइट्स इस चैनल के पास होंगे। इस लिहाज से सलमान की आने वाली सभी फिल्मों के राइट्स से इस चैनल के पास चले जाएंगे। साजिद नाडियाडवाला की 'किक', बोनी कपूर की 'नो एंट्री में एंट्री' और सूरज बड़जात्या की फिल्म 'बड़े भैया' सलमान की वो तीन फिल्में हैं, जो 2014-15 में रिलीज होंगी।