Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक पीएम पर सलीम खान का सबसे बड़ा हमला, कहा आपका नाम...

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2016 12:44 PM (IST)

    सलीम खान के इन ट्वीट्स में वो गुस्सा झलक रहा है, जो सैनिकों पर अचानक हुए आतंकी हमले के बाद हर हिंदुस्तानी महसूस कर रहा होगा।

    Hero Image

    मुंबई। जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के बेस पर हुए आतंकी हमले से गुस्साए सलीम खान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। सलीम साहब ने यहां तक कह दिया, कि उनका नाम नवाज शरीफ होना ही नहीं चाहिए था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उरी अटैक में 18 जवानों की शहादत हुई है, जिससे पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ जबर्दस्त गुस्सा है। लोग अपनी-अपनी तरह से इन हमलों की मजम्मत कर रहे हैं। वहीं हिंदी सिनेमा के मशहूर स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने सोशल मीडिया में पाक पीएम नवाज शरीफ को खूब खरी-खोटी सुनाई है। वेटरन राइटर सलीम ने कई ट्वीट करके नवाज को जमकर कोसा है।

    ट्वीट में सलीम खान ने कहा- ''माफी चाहता हूं मि. शरीफ, जिन लोगों ने आपको ये नाम दिया है, अगर वो चाहते कि आपका चरित्र क्या होगा, तो उन्होंने आपका नाम बे-नवाज शरीर (दुष्ट) रखा होता। बहुत बड़ी गल्ती हो गई। ये आपने ही स्वीकार किया है, कि पाकिस्तान में आपकी कोई नहीं सुनता। ना आर्मी, ना संसद और ना आपके लोग। आश्चर्य होगा, अगर आपका आदरणीय परिवार भी आपकी सुनता है?''

    सलीम खान ने इसक बाद पाकिस्तानी पीएम की बेशर्मी पर उन्हें लताड़ते हुए कहा- ''विडंबना है, कि आप भारत के खिलाफ शिकायत करने के लिए दुनिया भर में घूम रहे हैं। कोई है सुनने वाला?''

    सलीम खान के इन ट्वीट्स में वो गुस्सा झलक रहा है, जो सैनिकों पर अचानक हुए आतंकी हमले के बाद हर हिंदुस्तानी महसूस कर रहा होगा। वैसे सलीम साहब अक्सर अपनी बात बेबाकी से रखते रहे हैं, फिर चाहे उसका ताल्लुक समाज से हो, धर्म से हो या फिर देश से हो।