Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूरज पंचोली ने टाइगर श्रॉफ से हथिया ली उनकी 'हीर'

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 20 Oct 2015 04:01 PM (IST)

    सलमान खान की प्रोडक्‍शन फिल्‍म 'हीरो' से सूरज पंचोली अपने करियर की शुरुआत कर चुके हैं। इस फिल्‍म को दर्शकों की तरफ से काफी मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। मगर सूरज ने अपने काम से निर्माता-निर्देशकों को अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब रहे।

    Hero Image

    नई दिल्ली। सलमान खान की प्रोडक्शन फिल्म 'हीरो' से सूरज पंचोली अपने करियर की शुरुआत कर चुके हैं। इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से काफी मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। मगर सूरज ने अपने काम से निर्माता-निर्देशकों को अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका के एक्स-सेक्रेटरी ने फिर लगाए गंभीर आरोप, पिता को भी बनाया निशाना

    यही वजह है कि उन्हें रेमो डिसूजा की अजय देवगन वाली फिल्म मिल गई और अब खबर है कि साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म में भी वो ही हैं। जी हां, जोर-शोर से चर्चा है कि सूरज ने फिल्म 'हीर रांझा' में टाइगर श्रॉफ को रिप्लेस कर दिया है। वैसे टाइगर ही इस फिल्म के लिए साजिद की पहली पसंद थे।

    'डीडीएलजे' के 20 साल पूरे, शाहरुख को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा

    हालांकि खबर के मुताबिक, साजिद नाडियाडवाला ने अपने प्रोडक्शन की फिल्म 'हीर रांझा' में सूरज को ले लिया है। यह एक रोमांटिक-जासूसी फिल्म होगी, जिसमें सूरज को जासूस का किरदार निभाना है। साजिद नाडियाडवाला फिलहाल इस फिल्म के लिए फीमेल लीड को तय करने में व्यस्त हैं, क्योंकि वो चाहते हैं कि इस पर जल्द से जल्द काम शुरू हो जाए। इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा भी जल्द ही होगी।