Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मिर्जिया' की एक्‍ट्रेस ने आंटी शबाना आजमी से छिपाई थी इतनी बड़ी बात!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 04 Oct 2016 04:54 PM (IST)

    सैयामी खेर गुजरे जमाने की मशूहर अभिनेत्री किरण खेर की पोती आैर शबाना आजमी-तन्‍वी आजमी की भतीजी हैं। वहीं उनकी मां पूर्व मिस इंडिया रह चुकी हैं।

    नई दिल्ली। राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'मिर्जिया' से जहां अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर की बॉलीवुड में एंट्री होने जा रही है, वहीं इस फिल्म से सैयामी खेर भी अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं और उनका भी फिल्म इंडस्ट्री से नाता रहा है। वो गुजरे जमाने की मशूहर अभिनेत्री किरण खेर की पोती हैं आैर शबाना आजमी व तन्वी आजमी उनकी आंटी हैं। वहीं उनकी मां पूर्व मिस इंडिया रह चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि सैयामी का कहना है कि उन्होंने भी किसी दूसरे स्ट्रगलर की तरह की 'मिर्जिया' के लिए ऑडिशन दिया था और इस बारे में उन्होंने अपनी शबाना और तन्वी आंटी को भी नहीं बताया था, क्योंकि वो यह फिल्म बिना किसी की मदद के अपने दम अपनी काबिलियत पर पाना चाहती थीं। 'पीटीआई' से बातचीत में सैयामी ने बताया, 'उन्हें नहीं पता था कि मैंने 'मिर्जिया' के लिए ऑडिशन दिया है। मुझे ऑडिशन के लिए किसी दूसरे स्ट्रगलर की तरह की बुलाया गया था।'

    यह भी पढ़ें- मंडे टेस्ट में भी पास हुई धोनी की फिल्म, कर ली इतने करोड़ की कमाई

    बकौल सैयामी, 'मैं शबाना मासी और तन्वी बुआ समेत किसी को भी ऑडिशन के बारे में नहीं बताया था, क्योंकि मैं अपने दम पर चीजें करना चाहती थी।' सैयामी के मुताबिक, जब तन्वी आजमी को पता चला कि उन्होंने 'मिर्जिया' साइन कर ली है तो वो भावुक हो गईं। वहीं शबाना आजमी निश्चिंत थीं कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा उनका पूरा ख्याल रखेंगे। शबाना ने सैयामी से कहा कि उन्हें सही शख्स का साथ मिल गया है। आपको बता दें कि सात अक्टूबर को 'मिर्जिया' रिलीज हो रही है और ट्रेलर को देखते हुए पहले ही तारीफें बटोर चुकी है। उम्मीद है कि पूरी फिल्म भी दर्शकों व समीक्षकों को जरूर पसंद आएगी।

    यह भी पढ़ें- तस्वीरें: 'मिर्जिया' की स्क्रीनिंग में छाई रहीं श्रीदेवी की बड़ी बेटी, बॉलीवुड में रख रही हैं कदम