Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी की सालगिरह मनाने पटौदी पहुंचे सैफ-करीना

    By SumanEdited By:
    Updated: Thu, 16 Oct 2014 10:56 AM (IST)

    फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पत्नी करीना कपूर के साथ शादी की दूसरी सालगिरह मनाने पटौदी पहुंचे हैं। आज उनकी शादी की दूसरी वर्षगांठ है।

    मुंबई। फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पत्नी करीना कपूर के साथ शादी की दूसरी सालगिरह मनाने पटौदी पहुंचे हैं। आज उनकी शादी की दूसरी वर्षगांठ है। सालगिरह पर बॉलीवुड की इस जोड़ी को मुबारकबाद देने लगभग डेढ़ दर्जन दोस्त और नज़दीकी रिश्तेदार भी पटौदी पैलेस पहुंचे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैफ और करीना मंगलवार को ही पटौदी पहुंच गए थे। बुधवार को सैफ महल के पास स्थित जिम में भी गए। इधर करीना कपूर महल परिसर में भ्रमण करती रहीं। सैफ करीना के इस कार्यक्रम के लिए पटौदी पैलेस को पिछले कई दिनों से सजाने का काम जारी था। सैफ अली खान की इस सालगिरह को मनाने के लिए भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। महल परिसर में डीजे पहुंच चुका है और आतिशबाजी का भी कार्यक्रम है। मेहमानों के लिए खाना जहां महल में बनाया जा रहा है, वहीं बदरपुर के एक होटल से भी मंगवाया गया है।

    सैफ अली खान मंगलवार शाम भी जिम में आए थे। जिम के बाहर काफी संख्या में युवा उन्हें देखने के लिए जमा हो गए। सैफ ने कई को आटोग्राफ भी दिए। सैफ अली खान ने बताया कि उनके करीबी दोस्त ही इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

    पढ़ेंः जब सैफ ने इलियाना को कपड़े उतारने के लिए कहा

    पढ़ेंः करीना के पिता रणधीर कपूर ने कहा, अभी मां नहीं बनना चाहती बेबो