Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना के पिता रणधीर कपूर ने कहा, अभी मां बनना नहीं चाहती बेबो

    By SumanEdited By:
    Updated: Wed, 15 Oct 2014 12:08 PM (IST)

    फिल्म 'सुपर नानी' में नानाजी का किरदार निभा रहे रणधीर कपूर ने कहा कि उनकी बे टी करीना कपूर खान अभी बच्चों की कोई योजना

    मुंबई। फिल्म 'सुपर नानी' में नानाजी का किरदार निभा रहे रणधीर कपूर ने कहा कि उनकी बेटी करीना कपूर खान अभी बच्चों की कोई योजना नहीं बनी रही हैं। रणधीर ने कहा कि उन्हें अपने बड़ी बेटी करिश्मा के दोनों बच्चों पर बहुत गर्व है और वो अपने नातियों से अक्सर मिलने जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब उनसे पूछा गया कि करीना उन्हें नाना कहलाने का मौका कब दे रही हैं तो उन्होंने कहा कि "करीना ने उन्हें कहा कि अभी वो बच्चे नहीं चाहती। मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता। आज के जमाने के बच्चे किसी से सलाह नहीं चाहते। जब तक करीना खुश है, मैं भी खुश हूं।"

    रणधीर लंबे समय के बाद रेखा के साथ 'सुपर नानी' में काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि वो और रेखा हमेशा से अच्छे दोस्त रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं उनके साथ 16 सालों के बाद काम कर रहा हूं। हमने करीब 20 फिल्मों में साथ काम किया है और उनके साथ मेरे रिश्ते हमेशा अच्छे रहे हैं।"

    रणधीर का कहना है कि रेखा उनकी पसंदीदा कलाकारों में से एक हैं, एक बहुत अच्छी इंसान हैं और एक बढ़िया दोस्त हैं।

    इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी 'सुपर नानी' में शरमन जोशी और श्वेता कुमार भी हैं। फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।

    पढ़ें: खुल गई करीना कपूर की जनरल नॉलेज की पोल

    पढ़ेंः अरे! रेखा ने 'बिग बी' के बारे में ये क्या कह दिया