Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरे! रेखा ने 'बिग बी' के बारे में ये क्या कह दिया

    सदाबहार अभिनेत्री रेखा भी पब्लिसिटी बटोरने के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। रेखा लंबे समय के बाद फिल्म 'सुपर नानी' में नजर आएंगी।

    By SumanEdited By: Updated: Tue, 14 Oct 2014 12:44 PM (IST)

    मुंबई। सदाबहार अभिनेत्री रेखा भी पब्लिसिटी बटोरने के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। रेखा लंबे समय के बाद फिल्म 'सुपर नानी' में नजर आएंगी। वो हाल ही में अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए एक रियलिटी शो पर पहुंची और इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे वो एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल रेखा शो के होस्ट सलमान खान की फिल्म 'दबंग' का एक लोकप्रिय डायलॉग बोल रही थी, 'थप्पड़ से डर नहीं लगता, प्यार से भी नहीं लगता है...वो तो मैं बहुत दे सकती हूं - डर लगता है तो बस बिग बी से।' अपनी गलती का अहसास होते ही रेखा ने इसे सुधार दिया, लेकिन तब तक सुर्खियां तो बन ही चुकी थीं। रेखा का कहना था कि बिग बी से उनका मतलब बिग बॉस से था।

    रेखा और बिग बी यानी अमिताभ बच्चन की करीबी सत्तर के दशक में काफी चर्चित थी। अमिताभ और जया भादुड़ी की शादी के बाद भी रेखा और अमिताभ के प्यार की खबरें अक्सर सुर्खियों में छाई रहती थी। अक्सर कई मौकों पर मांग में सिंदूर लगाकर पहुंचने वाली रेखा की इस टिप्पणी ने उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया है। अब इसे रेखा की जुबान का फिसलना कहें या फिल्म के प्रमोशन के लिए पब्लिसिटी मानें।

    पढ़ेंः उस एक हादसे से अधूरी रह गई थी रेखा और अमिताभ की प्रेम कहानी

    पढ़ेंः इन पांच अभिनेताओं से लगाया था रेखा ने दिल, लेकिन...