'हैप्पी एंडिंग' के 'पाजी' सॉन्ग में क्रेजी सैफ
'गो गोआ गॉन' की तिकड़ी सैफ अली खान, राज निधिमोरू और कृष्णा डीके की फिल्म 'हैप्पी एंंडिंग' का गाना रिलीज किया गया है।
मुंबई। 'गो गोआ गॉन' की तिकड़ी सैफ अली खान, राज निधिमोरू और कृष्णा डीके ने 'हैप्पी एंडिंग' के ट्रेलर को लेकर पागलपन का वादा किया था और एक नज़ारा तो हालिया जारी किए गए गाने 'पाजी तुस्सी सच अ पुसीकैट' को देखकर ऐसा ही लगता है।
सचिन-जिगर का कम्पोज किया और अमिताभ भट्टाचार्य, जिगर सरैया और दिव्य कुमार का गाया यह गाना काफी क्रेजी लग रहा है। सैफ इसमें साइंटिस्ट, फिलोसॉफर, रॉकर अवतार में नजर आ रहे हैं। ब्लू शूज और सॉक्स, सुपर हीरो टी शर्ट और ओवर साइज्ड ग्लासेस पहने उनका किरदार गिटार लिए बिकनी पहनी लड़कियों के इर्दगिर्द नजर आता है।
सैफ के पीछे गाने में उनका साथ कम्पोजर्स सचिन और जिगर ने ही दिया है। गाने में को-स्टार प्रीति जिंटा, इलियाना डिक्रूज और कल्कि कोचलीन की झलक भी मिलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।