Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हैप्पी एंडिंग' के 'पाजी' सॉन्ग में क्रेजी सैफ

    By SumanEdited By:
    Updated: Sat, 18 Oct 2014 02:33 PM (IST)

    'गो गोआ गॉन' की तिकड़ी सैफ अली खान, राज निधिमोरू और कृष्णा डीके की फिल्‍म 'हैप्‍पी एंंडिंग' का गाना रिलीज किया गया है।

    Hero Image

    मुंबई। 'गो गोआ गॉन' की तिकड़ी सैफ अली खान, राज निधिमोरू और कृष्णा डीके ने 'हैप्पी एंडिंग' के ट्रेलर को लेकर पागलपन का वादा किया था और एक नज़ारा तो हालिया जारी किए गए गाने 'पाजी तुस्सी सच अ पुसीकैट' को देखकर ऐसा ही लगता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन-जिगर का कम्पोज किया और अमिताभ भट्टाचार्य, जिगर सरैया और दिव्य कुमार का गाया यह गाना काफी क्रेजी लग रहा है। सैफ इसमें साइंटिस्ट, फिलोसॉफर, रॉकर अवतार में नजर आ रहे हैं। ब्लू शूज और सॉक्स, सुपर हीरो टी शर्ट और ओवर साइज्ड ग्लासेस पहने उनका किरदार गिटार लिए बिकनी पहनी लड़कियों के इर्दगिर्द नजर आता है।

    सैफ के पीछे गाने में उनका साथ कम्पोजर्स सचिन और जिगर ने ही दिया है। गाने में को-स्टार प्रीति जिंटा, इलियाना डिक्रूज और कल्कि कोचलीन की झलक भी मिलती है।

    पढ़ेंः जब सैफ ने इलियाना से कपड़े उतारने के लिए कहा

    पढ़ेंः शादी की सालगिरह मनाने पटौदी पहुंचे सैफ-करीना