Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए शाहरुख के साथ काम नहीं करना चाहते सैफ!

    सैफ अली खान से जब पूछा गया कि 'कल हो ना हो' के बाद बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ उन्हें फिर काम क्यों नहीं किया तो सैफ ने ईमानदारी से जवाब दिया 'शाहरुख खान के साथ साथ काम करना मतलब उनकी बड़ी फिल्म में छोटा रोल करना।

    By rohit guptaEdited By: Updated: Tue, 11 Nov 2014 09:39 AM (IST)

    मुंबई। सैफ अली खान से जब पूछा गया कि 'कल हो ना हो' के बाद बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ उन्हें फिर काम क्यों नहीं किया तो सैफ ने ईमानदारी से जवाब दिया 'शाहरुख खान के साथ साथ काम करना मतलब उनकी बड़ी फिल्म में छोटा रोल करना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका कारण बताते हुए सैफ कहते हैं 'इसकी बजाय मैं इल्यूमिनाती फिल्म्स में मेन रोल करना चाहूंगा। मैं नहीं सोचता कि मुझे शाहरुख के साथ कभी 'कल हो ना हो' जैसा रोल मिलेगा। यह फिल्म लगभग मेरी थी। एक्टर्स लार्जर देन लाइफ किरदार निभाना पसंद करते हैं। मैंने सेकंड लीड से मेन लीड बनने के लिए काफी काम किया है और मैं अब वापस पीछे नहीं जाना चाहता।'

    दिलचस्प है कि 'ओमकारा' जैसी फिल्म में लाइफटाइम रोल देने वाले विशाल भारद्वाज के साथ भी सैफ ने फिर काम नहीं किया। वे बताते हैं 'विशाल को 'ओमकारा' के परे कुछ लिखाना होगा। वह बेहतर न हो लेकिन अच्छा और कुछ अलग हो। लोग हर चीज की तुलना 'ओमकारा' से करेंगे।'

    'दिल चाहता है' से सैफ के करियर को रफ्तार देने वाले फरहान अख्तर के साथ काम करने को लेकर सैफ ने कहा 'मैंने फिल्म में थर्ड लीड किया था जो कि एक अच्छा लोकप्रिय रोल बन गया। मुझे यकीन है कि उनके पास जब मेरे लिए रोल होगा तो हम साथ काम करेंगे।'

    पढ़ें: शाहरुख बोले-मेरे पास नहीं है सलमान का नंबर

    पढ़ें: सैफ ने इलियाना को कपड़े उतारने के लिए कहा