'बुलेट राजा' के लिए सैफ ने खुद को बनाया फिट
जब आप अंदर से फिट महसूस करते हैं तब उसका असर आपके काम पर दिखाई देता है। ये सोच हमारी नहीं बल्कि छोटे नवाब सैफ अली खान की है। फिल्म 'बुलेट राजा' के लिए ...और पढ़ें

मुंबई। जब आप अंदर से फिट महसूस करते हैं तब उसका असर आपके काम पर दिखाई देता है। ये सोच हमारी नहीं बल्कि छोटे नवाब सैफ अली खान की है। फिल्म 'बुलेट राजा' के लिए सैफ अली खान ने खुद को फिट बनाया है। फिल्म में ग्रामीण गैंगस्टर की भूमिका निभाने के लिए उन्होंने खुद को धूप में तपाया है। ये रोल उनके लिए काफी चुनौती भरा है।
पढ़ें : सैफ ने कितना बजट बढ़ाया
सैफ अली खान ने कहा कि जब उन्होंने फिल्म 'रेस 2' की थी वे अंदर से तैयार नहीं थे। लेकिन इस रोल के लिए उन्होंने जमकर तैयारियां की हैं। उन्होंने कहा कि जब तक हम लुक्स में भी परफेक्ट नहीं दिखते हैं तब तक शूट करने में भी डर लगता है। एक्शन हीरो का किरदार निभाने के लिए अंदर से मजबूती लाने की जरूरत होती है। इसलिए उन्होंने शारीरिक रूप से भी काफी मेहनत की है।
गौरतलब है कि ये फिल्म उत्तर प्रदेश के माफियाओं की गुंडागर्दी पर आधारित है। इस फिल्म के निर्माता तिग्मांशु धुलिया हैं और ये 29 नवंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सैफ के साथ सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।