सैफ ने कितना बजट बढ़ाया
मुबंई। सैफ अली खान और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म 'बुलेट राजा' ओवर बजट हो गई है। फिल्म से जुड़े लोग इसकी पुष्टि कर रहे हैं। फिल्म के लाइन प्रोडक्शन का ...और पढ़ें

मुबंई। सैफ अली खान और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म 'बुलेट राजा' ओवर बजट हो गई है। फिल्म से जुड़े लोग इसकी पुष्टि कर रहे हैं। फिल्म के लाइन प्रोडक्शन का काम संभाल रही कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक, तिग्मांशु धूलिया और सैफ अली खान फिल्म का स्केल काफी बड़ा रखना चाहते हैं। इसकी खातिर शूटिंग के दौरान कॉस्ट्यूम, लोकेशन और छायांकन के बजट में काफी इजाफा किया गया है। फिल्म पहले पचास से तिरपन करोड़ रुपए में बननी थी, लेकिन अब बजट बढ़कर साठ-पैंसठ करोड़ हो गया है। सैफ ने खासकर इस फिल्म में अपना खून-पसीना एक कर रखा है।
'ओमकारा' के बाद वे दोबारा यूपी के युवक का रोल कर रहे हैं। स्थानीय भाषा पर उनका कमांड हो सके, इसकी खातिर उन्होंने एक ट्रेनर भी हायर किया है। रीयल लाइफ में वे गोरे-चिट्टे हैं, पर फिल्म में वे एक माफिया का रोल कर रहे हैं। लिहाजा टफ लुक दिखने के लिए वे बिना मेकअप के रोल कर रहे हैं। वे अपनी वैनिटी वैन से बाहर घंटों धूप में समय बिता रहे हैं ताकि उनके चेहरे की रंगत थोड़ी बदले। सैफ के करीबी लोगों के मुताबिक, किसी फिल्म के लिए सैफ ने इतनी मेहनत कभी नहीं की। उनका समर्पण देखने लायक है। तभी फिल्म के निर्माता भी बजट की चिंता छोड़ फिल्म के बेहतर निर्माण में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ओवर बजट होने के बावजूद वे फिल्म में अतिरिक्त निवेश कर रहे हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।