Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी सारा की इस कामयाबी पर सैफ अली खान ने साथ में की डिनर डेट

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 20 May 2016 12:13 PM (IST)

    सारा खान, जिनके जल्‍द बॉलीवुड में एंट्री मारने की चर्चा है, वो अपने पिता सैफ अली खान के साथ डिनर डेट करती नजर आईं। वजह बहुत ही खास थी।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सैफ अली खान के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि उनकी बेटी सारा ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर ली है। ऐसे में पार्टी तो बनती है। हाल ही में सारा अपने पिता के साथ डिनर डेट करती नजर आईं। सारा, सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं। पिता और बेटी के बीच बॉन्डिंग की एक झलक आपको इस तस्वीर में देखने को मिल सकती है, जो डिनर डेट की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस रात सलमान ने शाहरुख और अभिषेक के साथ की जमकर पार्टी

    सलमान खान ने गर्लफ्रेंड लूलिया के लिए क्यों भेजे अपने बॉडीगार्ड

    मंगलवार को डिजाइनर संदीप खोसला ने ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ सारा की यह तस्वीर शेयर की थी। संदीप, उनकी मां अमृता के काफी अच्छे दोस्त हैं।

    Ourbestfriendsdaughter #graduation #Columbia #university #nyc #saraalikhan #lookingfabulous #bigday @amrita40 #loveyouall #abujanisandeepkhosla #fashion #style #couture #future #bollywood #actor #future #gennext #allthebest #always

    A photo posted by Sandeep Khosla (@sandeepkhosla) on

    अनुपम खेर के बेटे ने सोनम कपूर की बहन से तोड़ दी सगाई!

    सारा के बारे में जोरदार चर्चा है कि वो जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफद ईयर 2' से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाली हैं और उनके अपोजिट शाहिद कपूर के भाई ईशान नजर आएंगे। उनकी भी यह पहली फिल्म होगी। हाल ही में सारा की एक तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी, जिसमें वो नेता सुशील कुमार शिंदे के पोते वीर पहरिया के साथ नजर आ रही थीं और दोनों एक दूसरे को किस कर रहे थे। इस खबर के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...सैफ की बेटी इस नेता के पोते से लड़ा रही इश्क, किसिंग की तस्वीरें वायरल!