Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेंटिलेटर पर है बॉलीवुड का यह मशहूर विलेन

    फिल्‍मों में विलेन का किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। उन्हें दो हफ्ते पहले अस्पताल में भर्ती

    By SumanEdited By: Updated: Mon, 27 Oct 2014 12:06 PM (IST)

    मुंबई। फिल्‍मों में विलेन का किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। उन्हें दो हफ्ते पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी बेटी रीमा ने कहा, 'लेकिन उनमें सुधार नज़र आ रहा है और रविवार सुबह से इलाज का असर दिख रहा है। उम्मीद करते हैं कि वो जल्द ठीक हो जाएं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    64 वर्षीय सदाशिव को फेफड़ों की समस्या है। रीमा ने आगे बताया, 'तीन दिन पहले उनकी हालत बिगड़ गई। उनके फेफड़ों में गांठ बन गई थी और उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी। शनिवार को डॉक्टरों ने कहा कि वो ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। लेकिन अब उनकी हालत स्थिर है।'

    फिल्मों में नकारात्मक किरदार निभाने के लिए मशहूर सदाशिव को फिल्म 'अर्ध सत्य' के लिए फिल्म फेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और 'सड़क' में नकारात्मक किरदार के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। सड़क में उन्होंने महारानी नाम के एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था।

    वो आखिरी बार 2013 में आई फिल्म 'बॉम्बे टॉकीज' में नज़र आए थे।

    पढ़ेंः सदाशिव अमरापुरकर की हालत गंभीर, फेफड़ों में इन्फेक्शन की शिकायत

    पढ़ेंः रेन डांस पार्टी में बॉलीवुड अभिनेता के साथ बदसलूकी