रेन डांस पार्टी में बॉलीवुड अभिनेता के साथ बदसलूकी
वरसोवा में एक रेन डांस पार्टी के दौरान बॉलीवुड अभिनेता और चर्चित विलेन सदाशिव अमरापुरकर के साथ बदसलूकी की गई। इस बदसलूकी के खिलाफ कई अभिनेताओं ने रोष जताते हुए इसको गलत करार दिया है। दरअसल हुआ कुछ यूं वरसोवा में रहने वाले अमरापुरकर के मुहल्ले में रेन डांस पार्टी का आयोजन किया जा रहा था। ल
मुंबई। वरसोवा में एक रेन डांस पार्टी के दौरान बॉलीवुड अभिनेता और चर्चित विलेन सदाशिव अमरापुरकर के साथ बदसलूकी की गई। इस बदसलूकी के खिलाफ कई अभिनेताओं ने रोष जताते हुए इसको गलत करार दिया है।
दरअसल हुआ कुछ यूं वरसोवा में रहने वाले अमरापुरकर के मुहल्ले में रेन डांस पार्टी का आयोजन किया जा रहा था। लेकिन महाराष्ट्र में पड़े भयंकर सूखे के बीच इस तरह से पानी को बर्बाद करना वहां सदाशिव और कुछ अन्य लोगों को नागवार गुजरा। इस बीच वहां पहुंचे रिपोर्टर ने इस बाबत आयोजकों और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर वीडियो बनानी चाही। इसको लेकर वहां पर आपस में गरमा गरमी हो गई और वहां एन्जॉय कर रहे लोगों ने रिपोर्टर और सदाशिव अमरापूरकर को धक्का दे दिया।
सदाशिव ने कहा कि महाराष्ट्र में पानी का संकट चल रहा है और उनके मोहल्ले में पानी की बर्बादी हो रही है। लोग सुबह से ही रेन डांस का आयोजन कर पानी की बेवजह बर्बादी कर रहे हैं। जब टीवी चैनल के कैमरामैन ने रेन डांस की वीडियो बनाना चाही तो वहां कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और हाथापाई शुरू कर दी।
इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद रिपोर्टर और सदाशिव के बयान भी दर्ज करा लिए गए हैं। इसमें पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।
बॉलीवुड अभिनेता के साथ हुई इस बदसलूकी पर कई अभिनेताओं ने अपनी आपत्ति जताई है। सोशल मीडिया पर बॉलिवुड के कुछ कलाकारों ने अमरापुरकर का सपोर्ट किया है। मनोज वाजपेई ने ट्वीट किया क्या वेटरन अबिनेता अमरापुरकर को पानी की बर्बादी रोकने पर पीटा गया। यह असहनीय बात है और इसपर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।
गौरतलब है कि सदाशिव अमरापुरकर हिंदी और मराठी फिल्मों के लोकप्रिय और वेटरन आर्टिस्ट हैं। कई हिंदी फिल्मों में भी जबरदस्त किरदार अदा कर चुके हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।