Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन में 25 लाख से ज्‍यादा बार देखा गया 'रॉय' का ट्रेलर

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 19 Dec 2014 12:21 PM (IST)

    रणबीर कपूर और अर्जुन रामपाल की अगली फिल्म 'रॉय' का ट्रेलर 17 दिसंबर को रिलीज हुआ था। रिलीज के महज दो दिनों के अंदर ही इसे यूट्यूब पर 25 लाख से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है।

    मुंबई। रणबीर कपूर और अर्जुन रामपाल की अगली फिल्म 'रॉय' का ट्रेलर 17 दिसंबर को रिलीज हुआ था। रिलीज के महज दो दिनों के अंदर ही इसे यूट्यूब पर 25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

    जैकलीन फर्नांडीज को पेटा ने चुना 'वुमेन ऑफ द ईयर'

    'रॉय' एक रोमांटिक थ्रिलर है जिसमें जैकलीन फर्नांडीज डबल रोल में नज़र आएंगी। उनका पहला रोल एक फिल्म निर्देशक आयशा का होगा जबकि दूसरा रोल क्लासी और आर्ट से बेहद प्यार करने वाली टिया का।

    3 मिनट का ये ट्रेलर एक रहस्यमयी दुनिया दिखाता है, जो काफी दिलचस्प तो है ही, साथ ही दर्शकों को फिल्म की तरफ आकर्षित भी करता है।

    ये किनके साथ इश्क फरमा रही हैं जैकलीन फर्नांडिस!

    विक्रमाजीत सिंह के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणबीर एक चोर के किरदार में हैं जबकि अर्जुन रामपाल एक लेखक की भूमिका निभा रहे हैं।

    'रॉय' अगले साल 13 फरवरी को रिलीज होगी।

    जरूर पढ़ेंः अपने 58 हजार कर्मचारियों को 'पीके' मुफ्त दिखाएगी ये कंपनी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें