' ऐ दिल...' के रफ़ी 'अपमान' ने पकड़ा तूल , विरोध प्रदर्शन , सोनू निगम गुस्से में
इस बीच खबर है कि इस डायलॉग के विरोध में दो नवम्बर को मुम्बई में रफ़ी के चाहने वाले शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं।
मुंबई। करण जौहर की फिल्म ' ऐ दिल है मुश्किल ' में जाने माने गायक मोहम्मद रफ़ी के बारे में बोले गए डायलॉग पर लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। विरोध में बुधवार को मुंबई में प्रदर्शन किया जाएगा और इस बीच सोनू निगम ने कड़े शब्दों में इस डायलॉग की आलोचना की है।
फिल्म ' ऐ दिल है मुश्किल ' में रफ़ी के बारे में एक डायलॉग है जिसमें कहा गया है कि "रफ़ी गाते कम रोते ज़्यादा थे। " इस डायलॉग को महान सिंगर का अपमान बता कर मोहम्मद अज़ीज और रफ़ी के बेटे शाहिद रफ़ी पहले ही विरोध कर चुके हैं और सोनू निगम ने भी का इस बारे में ट्वीट कर अपना दर्द, ऐ दिल वालों के खिलाफ ताना मार कर दर्शाया था। एक फिल्मी वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में भी सोनू ने इस तरह की हरकत की कड़ी आलोचना की है। सोनू ने कहा कि किसी को मज़ाक भी ऐसा करना चाहिए जो वो अपने ' बाप' के लिए सुन सके। उन्होंने कहा एक व्यक्ति जो अब इस दुनिया में नहीं है। हम सिर्फ उसे सिंगर ही नहीं एक महान व्यक्ति की तरह जानते हैं। क्या उनके लिए हमारे दिल में ज़रा सी भी इज्ज़त नहीं है।
परदेसियों ने दिया करण जौहर ने ये दिवाली गिफ्ट , बना नया रिकार्ड
इस बीच खबर है कि इस डायलॉग के विरोध में दो नवम्बर को मुम्बई में रफ़ी के चाहने वाले शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं। बता दें कि फिल्म के इस डायलॉग के बारे में जानकारी मिलने के बाद रफ़ी साहब के बेटे शाहिद ने करण जौहर से माफ़ी मांगने को कहा था और चेतावनी दी थी कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वो कानूनी कार्रवाई करेंगे। उनको अब तक फेसबुक पर 9000 लोगों का समर्थन मिल चुका है।RIP अदब . We Indians, no longer need you darling.
— Sonu Nigam (@sonunigam) October 31, 2016
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।