Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित शेट्टी ने बताया, क्यों फ्लॉप हुई 'दिलवाले' और कौन है जिम्मेदार!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2016 05:05 PM (IST)

    दिलवाले में शाह रूख खान के साथ काजोल, वरूण धवन औक कृति सनोन मुख्य किरदारों में नजर आए थे।

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। बॉलीवुड में रोहित शेट्टी हिट मशीन माने जाते हैं। उनकी फिल्मों में जब कारें हवा में उड़ती हैं, तो बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड टूट जाते हैं। मगर दिलवाले के साथ रोहित का जादू नहीं चला, और फिल्म अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित इस फिल्म की फेल्योर के लिए अपनी सोच को जिम्मेदार मानते हैं। उका कहना है- ''वो पहली फिल्म थी, जो मैंने अपनी कंविक्शन से नहीं बनायी। वो पहली और अंतिम फिल्म होगी, जो मैंने बिना कंविक्शन के बनायी। शाह रूख और काजोल की जोड़ी को लेकर मेरे ऊपर प्रेशर बन गया था, क्योंकि दोनों का रोमांटिक पहलू हमेशा कामयाब रहा है। फिर कॉमेडी कटती चली गयी थी फिल्म से। फिर दो भाइयों की कहानी भी कटती चली गयी, और रोमांस बढ़ता चला गया, तो ओरिजनल स्क्रिप्ट पर हम शूट ही नहीं कर पाये। मिसफायर हो गया पूरा मामला।"

    जानें कब आएगी 'सरकार 3' में बिग बी के लुक की पहली झलक

    बहरहाल इस गल्ती से रोहित ने सबक ले लिया है, और तय किया है कि वही फिल्म बनाएंगे, जिससे वो पूरी तरह कंविंस हों। वो कहते हैं- ''जिस पर कंविक्शन हो, वही काम करना चाहिए। मैं उस फिल्म में ये सोचता रह गया कि दर्शक शाहरुख-काजोल को लेकर रोमांस ही देखना चाहेंगे, और मैं अपनी यूएसपी भूलता गया। इसलिए कामयाब नहीं रहा, और मुझे लगता है कि एनालाइज करना जरूरी है। मैं डिफेंड नहीं कर सकता। अगर पता होगा, कि कमी कहां रही तो आप आगे बढ़ते हैं, और फिर ग्रो करते हैं।"

    प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम क्यों कर रही हैं करीना कपूर, जानें इस खबरे में