Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बैंजो' के साथ रितेश देशमुख ने बनाई एक और फिल्म!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2016 07:41 PM (IST)

    बैंजो' के सिनेमेटोग्राफर ने ही इसे शूट भी किया था। तो कह सकते हैं कि हमने 'बैंजो' के साथ-साथ एक और फिल्म भी बना ली।

    मुंबई। रितेश देशमुख गणेश उत्सव के मौके पर 'थैंक गॉड बप्पा' नाम से एक वीडियो लेकर आये हैं। इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन इस वीडियो का एक राज़ हम आपको बताते हैं।

    इस वीडियो को मिल रही सक्सेस की उम्मीद खुद रितेश को भी नहीं थी, मगर वीडियो में रितेश ने जो अहम बातें की हैं, उसकी वजह से लोग इसे लाइक कर रहे हैं। रितेश ने गणपति बाप्पा को थैंक्स कहते हुए व्यंगात्मक तरीके से गणपति उत्सव में होने वाले शोर-शराबे और ठगों की कालाबाजारी पर वार किया है। रितेश ने इस वीडियो की मेकिंग के बारे में खास बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म 'बैंजो' की शूटिंग कर रहे थे। उसी वक़्त राइटर कपिल सावंत इस कॉन्सेप्ट को लेकर आये थे। तो मैंने उन्हें कहा कि आइडिया बहुत ही अच्छा है, इस पर काम किया जाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाक्षी सिन्हा ने माना, बचपन में वो करती थीं ये गंदी बात

    रितेश ने बताया कि फिर हमने इसका म्यूजिक भी तैयार किया, जो बैंजो के म्यूजिक डायरेक्टर ने बनाया है। 'बैंजो' के सिनेमेटोग्राफर ने ही इसे शूट भी किया था। तो कह सकते हैं कि हमने 'बैंजो' के साथ-साथ एक और फिल्म भी बना ली।

    पिंक के इन दृश्यों को शूट करते वक्त क्यों पीली पड़ गई थीं तापसी

    रितेश इस बात से खुश हैं कि उनके इस वीडियो को लोगों ने काफी पॉजिटिव तरीके से लिया है। रितेश की फिल्म 'बैंजो' 23 सितंबर को रिलीज हो रही है।