Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बैंक चोर' में कपिल की जगह होंगे रितेश देशमुख

    By Edited By:
    Updated: Sun, 13 Jul 2014 01:14 PM (IST)

    यशराज बैनर की फिल्म 'बैंक चोर' में कपिल शर्मा की जगह रितेश देशमुख लेंगे। रितेश ने हाल ही में रिलीज अपनी फिल्म 'एक विलेन' में

    Hero Image

    मुंबई। यशराज बैनर की फिल्म 'बैंक चोर' में कपिल शर्मा की जगह रितेश देशमुख लेंगे। रितेश ने हाल ही में रिलीज अपनी फिल्म 'एक विलेन' में नकारात्मक किरदार निभाया था। इसमें उनके अभिनय की काफी तारीफ हो रही है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। इसे अगले साल की शुरुआत में रिलीज करने की योजना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से शोहरत बटोरने वाले कपिल हाल ही में फिल्म से अलग हुए थे। उनके फिल्म से अलग होने के बारे में सूत्रों का कहना है, 'कपिल फिल्म में इस शर्त पर काम कर सकते थे कि उनके शो का प्रसारण सप्ताह में दो दिन के बजाए एक दिन हो। हालांकि शो के निर्माताओं को यह शर्त मंजूर नहीं थी। पिछले महीने चैनल ने कपिल को सूचित किया था कि अगर वह सप्ताह में एक दिन ही अपना शो प्रसारित करेंगे तो चैनल एक अन्य साप्ताहिक कॉमेडी शो प्रसारित करेगा। इसे लेकर कपिल काफी तनाव में थे।

    किसी अन्य कॉमेडी शो के प्रसारित होने की सूरत में कपिल चैनल से नाता तोडऩे की सोच रहे थे। बाद में उन्होंने मतभेद खत्म करते हुए शो को सप्ताह में दो दिन जारी रखने का फैसला किया और फिल्म से अलग हो गए।'

    पढ़ें: फिल्‍म से बाहर होने के बावजूद कम नहीं हुए कपिल शर्मा के नखरे

    क्लिक करके जानें, कपिल शर्मा से जनता के सामने क्‍यों पिटना चाहते हैं केआरके?