Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तैमूर बेटे के ट्रोल पर भड़के ऋषि कपूर ने बेटी का नाम ' इंडिया ' रखने पर कहा -थैंक्यू !

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 29 Dec 2016 01:25 PM (IST)

    ऋषि ने जॉन्टी को थैंक्यू कहते हुए लिखा है कि, सिर्फ पैरेंट्स को अपने बच्चों का नाम रखने का अधिकार है फिर वे चाहे कुछ भी रखें।

    मुंबई। सैफ अली ख़ान और करीना कपूर ख़ान के बेटे तैमूर अली ख़ान पटौदी के नाम को लेकर जिस तरह सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग चल रही थी उस पर ऋषि कपूर बुरी तरह भड़क गए थे लेकिन अब एक और नामकरण का उन्होंने दिल खोल कर स्वागत किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला 'सुपरमैन' क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स का है जिन्होंने अपनी बेटी का नाम इंडिया रखा है। गौरतलब है कि करीना के बेटे तैमूर के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी। लोगों के कमेंट्स आ रहे थे कि सैफीना को यह नाम नहीं रखना था। इस बीच ऋषि कपूर ने लोगों से अपने काम से काम रखने की बात कही थी। यह भी कहा था कि, बच्चे का नाम रखने का अधिकार सिर्फ उसके पैरेंट्स को होता है। ऋषि कपूर ने एक बार फिर बच्चों के नाम को लेकर ट्विट किया है। उन्होंने साउथ अफ्रिका के पूर्व क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स को थैंक्यू कहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऋषि कपूर ने जॉन्टी को भला थैंक्यू क्यों कहा? तो हम आपको बता दें कि जॉन्टी रोड्स ने अपनी बेटी का नाम 'इंडिया' रखा है। जॉन्टी ने इस नाम को लेकर स्पष्टीकरण दिया है कि " मैनें इंडिया में ह्यूमन वेल्यूज सीखीं, योगा के साथ डिफरेंट रिलिजन डायवर्सिटी भी सीखी। इसलिए मैनें मेरी बेटी का नाम इंडिया रखा है।" एक मैग्जीन के कवरपेज पर जॉन्टी, उनकी पत्नी और बेटी के साथ आई फोटो और कमेंट को शेयर करते हुए ऋषि ने ट्विट किया है कि आपने सही किया है।

    उठ गया पर्दा आलिया-सिद्धार्थ के सीक्रेट लोकेशन से, यहां मनाएंगे न्यू इयर!

    ऋषि ने जॉन्टी को थैंक्यू कहते हुए लिखा है कि, सिर्फ पैरेंट्स को अपने बच्चों का नाम रखने का अधिकार है फिर वे चाहे कुछ भी रखें।