उठ गया पर्दा आलिया-सिद्धार्थ के सीक्रेट लोकेशन से, यहां मनाएंगे न्यू इयर!
छुप-छुपके पार्टीज करतें हैं, हॉलीडेज पर जातें हैं यहाँ तक कि सीक्रेट लोकेशन पर न्यू इयर प्लान भी करतें हैं मगर, कहतें हैं हम रिलेशनशिप में नहीं हैं!
मुंबई। आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा हमें जितना कन्फ्यूज़ करते हैं उतना कोई नहीं करता! शायद, ये इनका स्टाइल होगा, होठों पर ना दिल में हां होगा! भले ही यह शब्द आपको शाहरुख़ खान की फिल्म जोश के गाने के लग रहें हैं मगर, फिलहाल ये आलिया-सिद्धार्थ पर बिल्कुल सूट हो रहें हैं!
बॉलीवुड के ये लव-बर्ड्स छुप-छुपके पार्टीज करतें हैं, हॉलीडेज पर जातें हैं यहाँ तक कि सीक्रेट लोकेशन पर न्यू इयर प्लान भी करतें हैं मगर, कहतें हैं हम रिलेशनशिप में नहीं हैं! अजीब है, है ना? और जब भी इस बारे में इनसे बात की जाती है तो दोनों बहुत ही स्मार्ट तरीक़े से सवालों को या तो पलट देतें हैं या फिर जवाब ना देते हुए खुद ही पलट जातें हैं!
इसे भी पढ़ें- बिग बॉस में मारामारी, रोहन मेहरा ने स्वामी ओम को जड़ा थप्पड़!
खैर, ये दोनों कुछ भी कर लें मगर, कहतें हैं ना प्यार छुपाए नहीं छुपता! चलिए आपको बतातें हैं इन प्यारे कपल की प्रेम कहानी की लेटेस्ट अपडेट। सुना है दुनिया की नज़रों से छुपते-छुपाते दोनों ने अपने न्यू इयर के लिए एक सीक्रेट लोकेशन तय किया था जिस पर से अब पर्दा उठ चूका है। बेचारे आलिया-सिद्धार्थ, इनका सीक्रेट अब सबके सामने आ गया है, आपको बता दें कि ये दोनों न्यू इयर के लिए एम्स्टर्डम जा रहें हैं।
इसे भी पढ़ें- बर्थडे: ट्विंकल, ट्विंकल 'बिग' स्टार!
अब देखना यह है कि अपने प्यार को ये दोनों कब स्वीकारतें हैं या फिर छुपा-छुपी का यह खेल वो कब तक खेलतें हैं! एम्स्टर्डम हां? हमारी नज़र आप पर टिकी हुई है सिद्धार्थ-आलिया!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।