Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विनोद खन्ना से जुदाई भुला नहीं पा रहे ऋषि कपूर, अब ऐसे किया याद

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Sat, 29 Apr 2017 04:50 PM (IST)

    1994 में आई ईना मीना डीका कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म है, जिसमें विनोद खन्ना ने डीका, ऋषि कपूर ने ईना और जूही चावला ने मीना का किरदार निभाया था।

    विनोद खन्ना से जुदाई भुला नहीं पा रहे ऋषि कपूर, अब ऐसे किया याद

    मुंबई। विनोद खन्ना को आख़िरी विदाई तो दे आए ऋषि कपूर, लेकिन जुदाई का ग़म साथ नहीं छोड़ रहा। अपने इस हैंडसम को-स्टार के जाने से आहत ऋषि किसी ना किसा बहाने उनको याद कर रहे हैं।

    ट्वीटर पर अब ऋषि ने अपनी फ़िल्म ईना मीना डीका का पोस्टर साझा किया है, जिसमें विनोद खन्ना और जूही चावला उनके साथ लीड रोल्स में थे। इस तस्वीर के साथ ऋषि ने लिखा है, ''मस्ती का समय। जब वीके (विनोद खन्ना) एबी (अमिताभ बच्चन), मैं वीके (विनोद खन्ना) और जूही आरके (राज कपूर) बने। सिर्फ़ डेविड धवन ही ये कर सकते थे।'' 1994 में आई ईना मीना डीका कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म है, जिसमें विनोद खन्ना ने डीका, ऋषि कपूर ने ईना और जूही चावला ने मीना का किरदार निभाया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: बाहुबली2 रिलीज़ हो गई... अब आ रहे हैं सलमान ख़ान लेकर अपनी ट्यूबलाइट

    इस पोस्टर पर दिख रहा दोनों कलाकारों का गेटअप अमर अकबर एंथनी से प्रेरित है, जिसमें अमिताभ बच्चन पादरी के अंदाज़ में दिखे थे, जबकि विनोद खन्ना म्यूज़िशियन के गेटअप में थे। ऋषि कपूर ने विनोद खन्ना के साथ चांदनी जैसी हिट रोमांटिक ड्रामा में भी काम किया था। 

    ये भी पढ़ें: अमर अकबर एंथनी के ब्रदरहुड पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने जारी की किताब

    विनोद खन्ना के निधन की ख़बर आने के बाद ऋषि ने ट्वीटर पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर हटाकर विनोद खन्ना की फोटो लगा दी थी। साथ ही अपना इंट्रोडक्शन भी चेंज कर दिया था। अब ऋषि कपूर की जो डीपी और इंट्रोडक्शन है, उससे उनके आध्यात्मिक रुझान का अंदाज़ा हो रहा है। ऋषि ने अपने इंट्रोडक्शन में लिखा है- Another day, another time, another space. And life goes on. Thank the lord for all his mercies. विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार में शामिल ना होने वाले यंग एक्टर्स को भी ऋषि ने सोशल मीडिया में काफी लताड़ा था।