पहली बार किसी ने मेरा Retrospective किया, इसके लिए जागरण समूह का धन्यवाद - ऋषि कपूर
जागरण फिल्म फेस्टिवल की आज से नई दिल्ली में शुरुआत हो गई है।
मुंबई। ऋषि कपूर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता हैं। अभिनय के लिए तो वो प्रसिद्ध हैं ही और इन दिनों तो अपने स्टेटमेंट्स को लेकर भी। हर मंच पर वो अपनी बात को पूरे भरोसे और प्रमुखता के साथ रखते हैं। एेसा ही हुआ जागरण फिल्म फेस्टिवल में जो नई दिल्ली में आज से शुरू हुआ है। इस फेस्ट में ऋषि कपूर का रेट्रोस्पेक्टिव सेशन रखा गया था जिसके बाद उन्होंने जागरण समूह का धन्यवाद किया।
ऋषि कपूर नई दिल्ली में चल रहे जागरण फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे और फिल्मों के अलग-अलग दौर को लेकर खास बातचीत की। फेस्ट के दौरान उनके लिए रेट्रोस्पेक्टिव सेशन रखा गया था। ऋषि ने फिल्मों के बारे में खुलकर बातें की। आगे ऋषि कपूर इस बात को लेकर भी खुश हुए कि पहली बार किसी ने उनका रेट्रोस्पेक्टिव सेशन रखा। ऋषि कपूर कहते हैं,''पहली बार किसी ने मेरा रेट्रोस्पेक्टिव सेशन रखा है। इस बात से मैं बहुत खुश हूं। इसलिए मैं जागरण समूह का धन्यवाद करना चाहता हूं कि मुझे यह मंच मिला फिल्मों के बारे में बात करने के लिए।
यह भी पढ़ें: ऋषि कपूर बोले एक्टर्स जिम नहीं बल्कि एक्टिंग स्टूडियो ज्वाइन करें
जागरण फिल्म फेस्ट के दौरान अपने रेस्ट्रोस्पेक्टिव सेशन में ऋषि कपूर ने पुराने और आज के समय के सिनेमा को लेकर बातचीत की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।