Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषि कपूर बोले एक्टर्स जिम नहीं बल्कि एक्टिंग स्टूडियो ज्वाइन करें

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sat, 01 Jul 2017 06:32 PM (IST)

    जागरण फिल्म फेस्टिवल आज से नई दिल्ली में शुरू हो गया है।

    Hero Image
    ऋषि कपूर बोले एक्टर्स जिम नहीं बल्कि एक्टिंग स्टूडियो ज्वाइन करें

    मुंबई। ऋषि कपूर ने अभिनय और सिनेमा जगत को लेकर जागरण फिल्म फेस्टिवल में बातचीत की। इस दौरान उन्होंने वर्तमान में एक्टर्स के जिम जाने वाले ट्रेंड पर भी बात की। जागरण फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत आज नई दिल्ली में हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेस्ट में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर के साथ रेट्रोस्पेक्टिव सेशन भी हुआ जिसमें उन्होंने अपने फिल्मी सफर और सिनेमा जगत को लेकर कई बाते की। ऋषि कपूर ने जिम जाने वाले ट्रेंड को लेकर कहा कि, मुझे समझ नहीं आता की आजकल के एक्टर्स जिम क्यों जाते हैं। हमारे जमाने की बात करें तो उस समय हम जिम नहीं बल्कि अभिनय पर ज्यादा ध्यान देते थे। अभिनेता के चेहरे से ही सब कुछ पता चल जाता है, उसके अभिनय के बारे में। उस समय अमिताभ बच्चन पतले थे लेकिन उनके अभिनय और चेहरे में अलग बात थी। विनोद खन्ना की बॉडी काफी अच्छी थी और साथ ही उनका अभिनय भी शानदार था। तो मुझे लगता है कि, आजकल के एक्टर्स को जिम नहीं बल्कि एक्टिंग स्टूडियो ज्वाइन करना चाहिए। 

    यह भी पढ़ें: मैं अवॉर्ड खरीदने की भी बेवकूफी कर चुका हूं - ऋषि कपूर

    जागरण फिल्म फेस्टिवल में ऋषि कपूर ने फिल्मों के लेकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि, फिल्मी सफर की बहुत सारी बातें अपनी किताब में भी शामिल की हैं।