मैं अवॉर्ड खरीदने की भी बेवकूफी कर चुका हूं - ऋषि कपूर
जागरण फिल्म फेस्टिवल में अभिनेता ऋषि कपूर ने सिनेमा के बारे में की बातचीत।
मुंबई। बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता ऋषि कपूर कई आइकॉनिक फिल्म कर चुके हैं। ऋषि कपूर ने यह स्वीकारा है कि उन्होंने अपने समय में कई बेवकूफी की थी। जागरण फिल्म फेस्टिवल में बातचीत के दौरान उन्होंने अवॉर्ड को लेकर कह दी बड़ी बात।
नई दिल्ली में चल रहे जागरण फिल्म फेस्टिवल में रेट्रोस्पेक्टिव सेशन के दौरान मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर का कहा कि, ''मैं जरूर कई आइकॉनिक फिल्में की हैं। लेकिन उस समय मैनें भी कई बेवकूफियां की हैं। चूंकि उस समय मैं था ही उस किस्म का। ऋषि ने कहा कि, मैनें अवॉर्ड भी खरीदे हैं और मुझे इस बात को स्वीकारने में कोई परेशानी नहीं है। मेरे सेक्रेटरी कहता था कि हम भी अवॉर्ड खरीद लेते हैं तो मैनें एेसा किया है। दूसरे लोग तो छिपाते हैं बल्कि मैं तो सीधा बोल चुका हूं।
यह भी पढ़ें: एक्टिंग से नहीं बल्कि स्टारडम से लिया था रिटायरमेंट - ऋषि कपूर
ऋषि कपूर स्वीकारते हैं कि उन्होंने अपने समय में कई बेवकूकिया की हैं। उन्होंने यह भी कहा कि, बेवकूफियां नहीं करने का नतीज़ा यह रहा कि, अमर अकबर एंथनी और कभी कभी जैसी आइकॉनिक फिल्में की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।