Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टिंग से नहीं बल्कि स्टारडम से लिया था रिटायरमेंट - ऋषि कपूर

    जागरण फिल्म फेस्ट में अभिनेता ऋषि कपूर से फिल्मों को लेकर बातचीत जारी है।

    By Rahul soniEdited By: Updated: Sat, 01 Jul 2017 05:55 PM (IST)
    एक्टिंग से नहीं बल्कि स्टारडम से लिया था रिटायरमेंट - ऋषि कपूर

    नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर का कहना है कि उन्होंने स्टारडम को बाय-बाय कहा है न कि एक्टिंग को। ऋषि कपूर इस समय जागरण फिल्म फेस्टिवल में हैं और अपनी फिल्मों और सिनेमा जगत के बारे में बात कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषि कपूर का कहना है कि, 1973 से लेकर 1998 तक लगातार 25 साल काम किया है। इसके बाद मैं बोर होने लगा था। मुझे सेटिस्फेक्शन नहीं मिल रहा था। फिल्म पसंद नहीं की जा रही थीं और मैं मोटा भी होते जा रहा था। नीतू ने कहा कि, अब आगे काम करोगे तो अपने काम को एंजॉय नहीं कर पाओगे। इसलिए मैं चाहता था कि, हंसते-हंसते रियाटर हो जाऊ। नहीं तो अॉडियंस जूते मारती। इससे पहले ही मैनें फिल्मों से रिटारयमेंट ले लिया था। ऋषि कपूर आगे कहते हैं कि, इसका यह मतलब नहीं कि मैं एक्टिंग नहीं कभी करूंगा। मैं यह बता दूं कि, 1998 में मैनें एक्टिंग नहीं बल्कि स्टारडम को बाय-बाय कहा था। 

    यह भी पढ़ें: जागरण फिल्म फेस्ट: ऋषि कपूर ने अपनी सुपरहिट फिल्म चांदनी को लेकर की बात

    आपको बता दें कि, ऋषि कपूर की सुपरहिट फिल्मों में 'अमर अकबर एंथनी', 'बॉबी', 'मेरा नाम जोकर', 'दो दूनी चार', 'अग्निपथ', 'चांदनी' और 'कर्ज़' का नाम शामिल है। 

    इस दौरान ऋषि कपूर वहां मौजूद अॉडियंस के सवालों के भी जवाब दे रहे हैं।