Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर कपूर से रिश्ते पर पापा ऋषि ने दिया ऐसा बयान...सुनकर आप हो जायेंगे हैरान

    By ManojEdited By:
    Updated: Tue, 04 Oct 2016 05:32 PM (IST)

    ऋषि के मुतबिक अगर उनका बस चलता तो वो रणबीर को कभी भी ' वेक अप सिड' , ' रॉकेट सिंह- सेल्समैन ऑफ़ द ईयर' और ' बर्फी' जैसी फ़िल्में करने ही नहीं देते।

    मुंबई। "रणबीर कपूर और उनके पिता ऋषि कपूर के बीच एक शीशे की दीवार है। वो एक दूसरे को देख सकते हैं लेकिन महसूस नहीं कर सकते।" ये बात कोई और नहीं बल्कि खुद ऋषि कपूर कह रहे हैं।

    मेलबर्न इंडियन फिल्म फेस्टिवल के दौरान सिमी ग्रेवाल के फेमस टॉक शो का आयोजन किया गया था और उनके सामने ऋषि और नीतू कपूर थे। इस मौके पर ऋषि ने अपने बेटे के साथ उनके रिश्ते को लेकर कई चौकाने वाली बातें बताई। सिमी के साथ इन इंटरव्यू में ऋषि ने बताया कि उनके और रणबीर के बीच में एक दीवार है। शीशे की दीवार। दोनों एक दूसरे को देख सकते हैं लेकिन महसूस नहीं कर सकते। उन्होंने बताया कि अब जब वो और रणबीर एक साथ नहीं रहते तो आपस में संवाद ज्यादा होता है। 'चिंटू जी' ने साफ़ साफ़ कहा " वो मुझसे ज्यादा अपनी माँ से बात करता है लेकिन मुझे नहीं लगता कि रणबीर कभी मेरे जैसा पिता बन सकता है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना कपूर नहीं थी ' जब वी मेट' की फर्स्ट च्वॉयस , इस हीरोइन ने किया खुलासा

    पापा ऋषि को रणबीर की फिल्मों की च्वॉयस पर भी एतराज है। कहते हैं कि उनकी और रणबीर के बीच फिल्मों के चयन में बहुत फर्क है। ऋषि के मुतबिक अगर उनका बस चलता तो वो रणबीर को कभी भी ' वेक अप सिड' , ' रॉकेट सिंह- सेल्समैन ऑफ़ द ईयर' और ' बर्फी' जैसी फ़िल्में करने ही नहीं देते। इंटरव्यू के दौरान नीतू सिंह ने भी ये माना कि ऋषि और रणबीर के बीच ना के बराबर ही बातें होती है।

    सनी देओल को अपने बेटे के लिए चाहिए 16 से २० साल की लड़की !

    नीतू उन दिनों की याद कर कहती है कि किसी समय बाप-बेटा साथ खाना खाने तो जाते थे लेकिन बिना एक- दूसरे से बात किये अपना खाना खा कर चुपचाप वापस आ जाते थे। ऋषि कपूर ने इस टॉक शो का वीडियो इस ट्वीट के जरिये शेयर किया है। देखें :-

    ' होटल में नौकरी करने' कंगना रनौत गई अमरीका !