Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'होटल में नौकरी करने' कंगना रनौत गई अमरीका !

    By ManojEdited By:
    Updated: Tue, 04 Oct 2016 02:42 PM (IST)

    ‘सिमरन’ एक ऐसी लड़की की कहानी है जो अपनी महत्वकांक्षा को पूरा करने के लिए अपराध के दलदल में फंस जाती है।

    मुंबई। फिल्म ' क्वीन ' में कंगना रनौत ने अकेले पेरिस जा कर खूब ' हंगामा' किया था और अब वो अमरीका निकल गई हैं होटल में नौकरी करने। वैसे ये सब हो रहा है हंसल मेहता की अगली फिल्म ' सिमरन' के लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनौत, अपनी अगली फिल्म 'सिमरन' की शूटिंग के लिए बीती रात मुम्बई से अमेरिका के लिए रवाना हो गईं । अमेरिका में 'सिमरन' के शूटिंग की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। फिल्म की यूनिट के कुछ सदस्य पहले से ही वहां पहुंच चुके हैं। हंसल मेहता की फिल्म सिमरन में कंगना एक होटल में हाउस कीपिंग स्टाफ की भूमिका निभाएंगी। फिल्म में कंगना एक गुजराती एन आर आई की भूमिका में होंगी जिसका नाम प्रफुल पटेल है। बता दें कि इसी फिल्म के लिए कंगना अगस्त के अंतिम सप्ताह में अटलांटा में एक होटल में रहकर वर्कशॉप भी किया था और अपने किरदार को अच्छी तरह जानने-समझने के लिए वहां के हाउस कीपिंग स्टॉप के साथ समय होटल का काम भी किया।

    शबाना आज़मी से इस बात के लिए करण जौहर ने मांगी माफ़ी

    विशाल भारद्वाज की फिल्म ' रंगून' के पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा कर कंगना ने अमरीका जाते वक्त एयरपोर्ट पर इसकी पुष्टि की और बताया " मैं हंसल मेहता की फिल्म सिमरन की शूटिंग के लिए यूएस जा रहीं हूं ।" ‘सिमरन’ एक ऐसी लड़की की कहानी है जो अपनी महत्वकांक्षा को पूरा करने के लिए अपराध के दलदल में फंस जाती है। 'सिमरन' की रिलीज डेट फिलहाल तय नहीं है लेकिन हंसल ने एक बातचीत में ये साफ़ किया था कि सिमरन को अगले साल के सेकेण्ड हाफ में रिलीज किया जाएगा।