'होटल में नौकरी करने' कंगना रनौत गई अमरीका !
‘सिमरन’ एक ऐसी लड़की की कहानी है जो अपनी महत्वकांक्षा को पूरा करने के लिए अपराध के दलदल में फंस जाती है।
मुंबई। फिल्म ' क्वीन ' में कंगना रनौत ने अकेले पेरिस जा कर खूब ' हंगामा' किया था और अब वो अमरीका निकल गई हैं होटल में नौकरी करने। वैसे ये सब हो रहा है हंसल मेहता की अगली फिल्म ' सिमरन' के लिए।
कंगना रनौत, अपनी अगली फिल्म 'सिमरन' की शूटिंग के लिए बीती रात मुम्बई से अमेरिका के लिए रवाना हो गईं । अमेरिका में 'सिमरन' के शूटिंग की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। फिल्म की यूनिट के कुछ सदस्य पहले से ही वहां पहुंच चुके हैं। हंसल मेहता की फिल्म सिमरन में कंगना एक होटल में हाउस कीपिंग स्टाफ की भूमिका निभाएंगी। फिल्म में कंगना एक गुजराती एन आर आई की भूमिका में होंगी जिसका नाम प्रफुल पटेल है। बता दें कि इसी फिल्म के लिए कंगना अगस्त के अंतिम सप्ताह में अटलांटा में एक होटल में रहकर वर्कशॉप भी किया था और अपने किरदार को अच्छी तरह जानने-समझने के लिए वहां के हाउस कीपिंग स्टॉप के साथ समय होटल का काम भी किया।
शबाना आज़मी से इस बात के लिए करण जौहर ने मांगी माफ़ी
विशाल भारद्वाज की फिल्म ' रंगून' के पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा कर कंगना ने अमरीका जाते वक्त एयरपोर्ट पर इसकी पुष्टि की और बताया " मैं हंसल मेहता की फिल्म सिमरन की शूटिंग के लिए यूएस जा रहीं हूं ।" ‘सिमरन’ एक ऐसी लड़की की कहानी है जो अपनी महत्वकांक्षा को पूरा करने के लिए अपराध के दलदल में फंस जाती है। 'सिमरन' की रिलीज डेट फिलहाल तय नहीं है लेकिन हंसल ने एक बातचीत में ये साफ़ किया था कि सिमरन को अगले साल के सेकेण्ड हाफ में रिलीज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।