Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शबाना आज़मी से इस बात के लिए करण जौहर ने मांगी माफ़ी

    By ManojEdited By:
    Updated: Tue, 04 Oct 2016 01:59 PM (IST)

    करण के मुताबिक़ "बिलकुल ऐसी ही कई गलतियां मेरी फिल्म 'कभी-ख़ुशी कभी-गम' में भी थी। दोनों ही फिल्मों का फॉरमेट लगभग एक जैसा था।

    मुंबई। करण जौहर हमेशा अपनी फिल्मों में प्यार दिखाते हैं लेकिन प्यार के इसी चक्कर में उनसे एक ऐसी गलती हो गई थी जिस पर शबाना आज़मी ने उनको जमकर फटकार लगाई और करण को माफ़ी तक मांगनी पड़ी।

    पुराने दिनों को याद करते हुए करण बताते हैं "आज से अठ्ठारह साल पहले जब फिल्म 'कुछ कुछ होता है' रिलीज हुयी तो शबाना आज़मी ने वो फिल्म बर्मिंघम में देखी और उसके बाद मुझे खूब डांट पिलाई। करण ने बताया "मुझे याद है शबाना जी ने फिल्म देखने के बाद मुझे फोन किया और डांटने वाले अंदाज़ में कहा "भई ये क्या ? तुम्हारी फिल्म में काजोल का किरदार खूबसूरत नहीं था तो प्यार नहीं हुआ लेकिन जैसे ही वो साड़ी पहनने लगी और उसके बाल लंबे हो गए, खूबसूरत हो गयी, उसको प्यार हो गया। तुम अपनी फिल्म से कहना क्या चाहते हो ?" करण बताते हैं कि उनके पास शबाना जी के सवाल का कोई जस्टिफिकेशन नहीं था इसलिए उन्होंने तुरंत माफ़ी मांग ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बेहद 'बोल्ड ' कहानी के साथ स्वरा भास्कर की वेब इंट्री

    करण के मुताबिक़ "बिलकुल ऐसी ही कई गलतियां मेरी फिल्म 'कभी-ख़ुशी कभी-गम' में भी थी। दोनों ही फिल्मों का फॉरमेट लगभग एक जैसा था। इन गलतियों को लोगों ने ध्यान नहीं दिया क्योंकि उन कहानियों में एक मासूमियत थी और फिल्म में काम करने वाले सितारों का स्टार पावर। इस वजह से लोगों ने उसकी गलतियों को नहीं निकाला। करण का मानना है कि आज का दौर सोशल मीडिया का है जहां बचने का ऑप्शन कम है।