Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब तस्वीर से निकल कर सामने आ गयीं विद्या, तो रिद्धिमा का हुआ ये हाल

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sat, 25 Mar 2017 04:56 PM (IST)

    रिद्धिमा इन दिनों 'गुलाम' धारावाहिक में भी अहम किरदार निभा रही हैं और दर्शकों को उनका यह किरदार बेहद पसंद भी आ रहा है।

    जब तस्वीर से निकल कर सामने आ गयीं विद्या, तो रिद्धिमा का हुआ ये हाल

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। जरा सोचिये, एक कलाकार एक सपना देखे और वह पूरा भी हो जाये, तो किसी कलाकार के लिए इससे बड़ी कामयाबी क्या होगी। कुछ ऐसा ही तो गुलाम फेम रिद्धिमा तिवारी के साथ भी हुआ है। जब उनका भी यह सपना पूरा हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, रिद्धिमा तिवारी ने अपने एक्टिंग करियर के लिए एक मापदंड तय कर रखा था। उनकी हमेशा से इच्छा थी कि उन्हें कभी नवाजुद्दीन सिद्दिकी, इरफान खान और विद्या बालन जैसी अभिनेत्री के साथ काम करने का मौका मिले। उन्होंने तो अपने कमरे में एक विजन बोर्ड भी बना रखा है, जिसमें उन्होंने अपने सारे पसंदीदा कलाकारों की तस्वीर लगा रखी है और अपने मन में उन्होंने यह ठान रखा था कि वे कभी न कभी इनके साथ काम करेंगी जरूर और अभी उन्हें यह मौका मिल भी गया है। उनका सपना पूरा भी हो गया है। श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म 'बेगमजान' में रिद्धिमा विद्या बालन के साथ एक अहम किरदार में हैं। रिद्धिमा के लिए यह खुद पर यकीन न करने वाले सपने में से कम नहीं था कि जिनकी तस्वीरें वे हमेशा देखा करती थीं, उनके साथ उन्हें साक्षात काम करने का मौका मिल गया है। रिद्धिमा बताती हैं कि शुरुआत में वह विद्या को लेकर कॉन्शस थीं कि न जाने वह किस तरह व्यवहार करेंगी। लेकिन जब उन्होंने देखा कि विद्या तो बिंदास हैं तो उन्होंने विद्या को अपने कमरे वाली बात बतायी। विद्या ने रिद्धिमा की ये बातें सुनते ही गले लगाया और उनके फ्यूचर के लिए काफी सारी विशेस दी।

    फिल्लौरी देख आये लेकिन अब तक आलिया की फिल्म नहीं देखी उनके ख़ास दोस्त ने

    रिद्धिमा इन दिनों 'गुलाम' धारावाहिक में भी अहम किरदार निभा रही हैं और दर्शकों को उनका यह किरदार बेहद पसंद भी आ रहा है। रिद्धिमा शो में मालदावाली के किरदार में हैं। मालदावाली के दमदार किरदार से उन्होंने दर्शकों के दिलों में अलग ही जगह बना ली है। ऐसे में जब उनकी फिल्म भी रिलीज़ होने वाली है, तो इस वक्त उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है।