Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्लौरी देख आये लेकिन अब तक आलिया की फिल्म नहीं देखी उनके ख़ास दोस्त ने

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 25 Mar 2017 02:45 PM (IST)

    सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द तीन फिल्मों में नजर आनेवाले हैं, जिसमें से फिल्म 'रीलोड' का पहला ट्रेलर जल्द आनेवाला है। इसके बाद फिल्म इत्तेफ़ाक , जिसकी इन द ...और पढ़ें

    Hero Image
    फिल्लौरी देख आये लेकिन अब तक आलिया की फिल्म नहीं देखी उनके ख़ास दोस्त ने

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट की ख़ास दोस्ती अब किसी से छिपी नहीं है , लेकिन उन लोगों को ये जानकार हैरानी होगी कि सिद्धार्थ ने अब तक आलिया भट्ट की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया देखी ही नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अवॉर्ड समारोह के मौके पर जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने आलिया की फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' देखी है तो सिद्धार्थ ने कहा,' मैंने अभी तक 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' नहीं देखी है। फिल्म से जुड़े लोगों को 100 करोड़ रूपये कमाने के लिए बधाई।" बात बात में सिद्धार्थ ये भी बता गए कि उन्होंने इसी शुक्रवार को रिलीज़ हुई अनुष्का शर्मा की फिल्लौरी जरुर देखी है। सिद्धार्थ ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हर किसी का अपना अंदाज होता है। वो अपना अंदाज लेकर आये हैं। वो फिल्म निर्माता तभी बनेंगे जब कहानी दमदार होगी। अभी तक ऐसी कहानी नहीं मिली है। बचपन में उन्हें अमिताभ बच्चन की 'हम' अधिक पसंद थी। अगर मौका मिला तो वैसी फिल्म अवश्य करना चाहेंगे ।

    Exclusive: विद्या ने ठुकरा दी थी ये ओरिजनल फिल्म, अब कर रही हैं हिंदी रिमेक

    सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द तीन फिल्मों में नजर आनेवाले हैं, जिसमें से फिल्म 'रीलोड' का पहला ट्रेलर जल्द आनेवाला है। इसके बाद फिल्म इत्तेफ़ाक , जिसकी इन दिनों शूटिंग चल रही है। साल के अंत तक वो एक और फिल्म करेंगे। इस प्लानिंग को लेकर वो खुश हैं।