Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशी फिल्म 'बॉम्बारियां' में रिचा चड्ढा।

    By SumanEdited By:
    Updated: Sat, 18 Oct 2014 03:21 PM (IST)

    रिचा चड्ढा काफी समय से दावा करती आ रही थी कि उन्हें एक हॉलीवुड फिल्म मिल गई है। भारत में जन्मे ब्रिटिश निर्माता माइकल वार्ड

    मुंबई। रिचा चड्ढा काफी समय से दावा करती आ रही थी कि उन्हें एक हॉलीवुड फिल्म मिल गई है। भारत में जन्मे ब्रिटिश निर्माता माइकल वार्ड 'बॉम्बारियां' नाम की फिल्म बना रहे हैं, जिसे शहर में ही शूट किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों ने बताया, 'हालांकि वार्ड इसके निर्माता हैं लेकिन ये एक हिन्दी फिल्म है। फिल्म में रिचा को पिज्जा 3डी के अभिनेता अक्षय ऑबरोय के ऑपोजिट साइन किया गया है। पिया सुकन्या इस फिल्म के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैैं। इसकी शूटिंग जल्द ही मुंबई में शुरू कर दी जाएगी।'

    मुंबई में शूटिंग और हिन्दी में फिल्म स्क्रिप्ट की मांग हैं। वार्ड ने कहा, 'पिया और मैं दिल से भारतीय हैं और बॉम्बे हमारा अभिन्न हिस्सा है। ये कहानी असल जिंदगी की घटना से प्रेरित है।'

    उन्होंने बताया कि फिल्म में रिचा एक फिल्म पत्रकार हैं, जिसे झूठी खबरें बनाने की आदत है। दूसरी तरफ अक्षय एक मध्यम वर्गीय आईटी प्रोग्रामर के किरदार में होंगे, जो लड़कियों के मामले में अनाड़ी है। वार्ड ने बताया, 'रिचा और अक्षय कमर्शियल हिन्दी सिनेमा में अपनी पहचान बना रहे हैं इसलिए हमने उन्हें कास्ट करने का फैसला किया।'

    रिचा ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'मैं माइकल और पिया के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।'

    पढ़ेंः फिल्म रिव्यूः तमंचे (3 स्टार)

    पढ़ेंः रिचा चड्ढा करेंगी ब्रिटिश कॉमेडी में अभिनय?