Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लीक हो गई आमिर खान की फिल्म 'पीके' की कहानी!

    आमिर खान दर्शकों के मन में उत्सुकता कायम रखने के लिए अपनी फिल्म की कहानी का खुलासा नहीं होने देते, लेकिन इस बार उनकी दिसंबर

    By Edited By: Updated: Tue, 15 Jul 2014 11:34 AM (IST)

    नई दिल्ली। आमिर खान दर्शकों के मन में उत्सुकता कायम रखने के लिए अपनी फिल्म की कहानी का खुलासा नहीं होने देते, लेकिन इस बार उनकी दिसंबर में रिलीज होने वाली बहुप्रतिक्षित फिल्म 'पीकेÓ की कहानी लीक हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक फिल्मी वेबसाइट के मुताबिक, पीके की पूरी कहानी तो लीक नहीं हुई है, लेकिन फिल्म की प्रोडक्शन टीम से जुड़े एक शख्स ने प्लॉट की जानकारी दे दी है। पता चला है कि पीके शहर में आए उस अजनबी शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने विचित्र, बच्चो जैसे औरा जिज्ञासा जगाने वाले सवालों से वहां के लोगों को सोचने पर मजबूर करता है। ये पीके सरलता ही है कि लोग दोबारा सोचने पर मजबूर हो जाते हैं और दुनिया को पीके की नजर से देखते हैं।

    इस सफर में पीके के कई दोस्त और दुश्मन बन जाते हैं। वो अपनी सोच से माहौल में बदलाव लेकर आता है। यह एक ऐसी कहानी है, जिसका प्लॉट दोस्ती, इमोशंस और प्यार के इर्द-गिर्द घूमता है।

    राजकुमारी हिरानी निर्देशित इस फिल्म में आमिर खान के अलावा अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, बोमन ईरानी और संजय दत्त जैसे सितारे हैं। पीके इस साल 19 दिसंबर को रिलीज होगी।

    क्लिक करके जानिए, बेटी ने कैसे किया आमिर खान को खुश

    पढ़ें: आमिर खान ने दिया पत्‍नी को इतना बड़ा धोखा